Stock Market LIVE: बाजार में लगातार छठे दिन गिरावट; सेंसेक्स 170 अंक फिसला, निफ्टी 17000 के नीचे- मेटल स्टॉक्स ने बनाया दबाव
Stock Market LIVE:भारतीय शेयर बाजार की गुरुवार को कमजोर शुरुआत हुई. सेंसेक्स 57500 और निफ्टी 17000 के नीचे फिसल गया है. बाजार में तेज गिरावट की वजह कमजोर ग्लोबल संकेत हैं. क्योंकि क्रेडिट सुईस में आई रिकॉर्ड गिरावट से ग्लोबल सेंटीमेंट निगेटिव हो गया है. बाजार की बिकवाली में मेटल स्टॉक्स सबसे ज्यादा टूटे हैं. इसके अलावा IT और बैंकिंग स्टॉक्स में तेज गिरावट है.
डॉलर इंडेक्स में उछाल
घरेलू शेयर बाजार के लिए एक निगेटिव ट्रिगर है. डॉलर इंडेक्स 104.5 के पार पहुंच गया है. ब्रेंट क्रूड 75 डॉलर के नीचे ट्रेड कर रहा है. वहीं सोने-चांदी की कीमतें फिलहाल सपाट हैं, जिनमें कल जोरदार एक्शन देखने को मिला था.
बाजार में बिकवाली हावी
भारतीय शेयर बाजार बुधवार को लगातार 5वें दिन लाल निशान में बंद हुए थे. सेंसेक्स 344 अंक फिसलकर 57,555 पर बंद हुआ. निफ्टी भी 71 अंक नीचे 16,972 पर बंद हुआ था. बाजार में 9 मार्च से जारी बिकवाली के चलते निवेशकों के करीब 8.5 लाख करोड़ रुपए साफ हो गए. इस बिकवाली का बड़ा कारण ग्लोबल मार्केट में जारी उतार-चढ़ाव है. साथ ही विदेशी निवेशकों की शेयरों की बिकवाली भी है.