कुख्यात गैंगस्टर की इंटरवियु मामले के जिम्मेवार जेल मंत्रालय विभाग के मुखी भगवंत मान नैतिक आधार पर दे इस्तीफा: जीवन गुप्ता
चंडीगढ़: 18,मार्च (डीडी न्यूजपेपर ), भारतीय जनता पार्टी पंजाब के प्रदेश महासचिव जीवन गुप्ता ने बठिंडा की हाई सिक्युरिटी जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई के इंटरवियु वाले वायरल हुए वीडियो को लेकर पंजाब के जेल मंत्री मंत्रालय के मुखी मुख्यमंत्री भगवंत मान की कार्यशैली पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि एक निजी चैनल पर चलाए गए गैंगस्टर के इंटरवियु ने पंजाब सरकार द्वारा जेलों में कैसे बंदोबस्त किए गए हैं यह उसका जीता-जगता उदहारण है।
जीवन गुप्ता ने कहा कि गैंगस्टर का इंटरव्यू सामने आने के तुरंत बाद ही पंजाब सरकार द्वारा अपनी साख बचाने के लिए प्रेस रिलीज जारी कर अपनी सफाई देते हुए कहा गया है कि यह वीडियो न बठिंडा जेल का है और न ही पंजाब की किसी जेल का है। जीवन गुप्ता ने मुख्यमंत्री भगवंत मान से सवाल किया कि अगर यह बठिंडा जेल या पंजाब की किसी जेल का नहीं है तो मुख्यमंत्री भगवंत मान बताएं कि उन्होंने किस आधार पर इसे किसी अन्य राज्य का करार दिया है और उन्होंने यह स्पष्ट क्यूँ नहीं किया कि यह किस जगह का है?
ज्ञात रहे कि कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने हाल ही दिए एक इंटरव्यू में पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या को लेकर बड़ा दावा किया था जिसमें लॉरेंस बिश्नोई ने 29 मई 2022 को सिद्धू मूसेवाला की हुई हत्या में खुद का हाथ होने की बात कबूली है। हमने भाई विक्की मिडडूखेड़ा की मौत का बदला ले लिया। मूसेवाला की हत्या को लेकर उसने कहा कि हां हत्या तो मेरे कहने पर जरूर हुई है। लेकिन इसकी प्लानिंग गोल्डी बराड़ ने कनाडा में बैठकर ही रची थी। लॉरेंस बिश्नोई ने खुलासा किया है कि हम लोग गोल्डी भाई के साथ मिलकर करीब एक साल से हत्या की प्लानिंग रच रहे थे। वहीं जेल से इंटरव्यू को लेकर सवाल किए जाने पर गैंगस्टर बिश्नोई ने कहा कि ये तो लूज प्वाइंट वाली बात है। फोन तो इधर उधर हो ही जाते हैं।
जीवन गुप्ता ने कहा कि पंजाब का जेल मंत्रालय मुख्यमंत्री भगवंत मान के पास है और पंजाब सरकार के एक वर्ष के शासन में पंजाब अराजकता, बद्त्यर कानून-व्यवस्था व डर का महाल बन चुका है। मुख्यमंत्री भगवंत मान पंजाब की सत्ता संभालने के लायक ही नहीं हैं। मानसा के कोटली कलां में अग्यात लोगों द्वारा 6 वर्षीय मासूम बच्चे की उसके पिता के सामने की गई हत्या ने पूरे पंजाब को दहला कर रख दिया है। इतना ही नहीं पिछले एक साल में पंजाब की कई प्रसिद्ध शख्सियतों को आप सरकार की नालाईकी की वजह से अपनी जान से हाथ धोना पड़ा है। जीवन गुप्ता ने कहा कि अगर मुख्यमंत्री भगवंत मान में थोड़ी सी शर्म बाकि है तो उन्हें नैतिकता के आधार पर इस सब की जिम्मेवारी लेते हुए खुद अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।