Business

Stocks to Buy: सरकारी बैंक के शेयर में कमाई का मौका! ब्रोकरेज ने दी BUY की सलाह, मिल सकता है 76% रिटर्न

Spread the News

Stocks to Buy: सरकारी क्षेत्र के बैंक ऑफ इंडिया (Bank Of India) के स्‍टॉक्‍स में शुक्रवार (17 मार्च 2023) को कारोबारी सेशन में 3 फीसदी से ज्‍यादा की तेजी है. PSU बैंक के फाइनेंशियल आंकड़ों को देखते हुए ग्‍लोबल ब्रोकरेज हाउस मॉर्गन स्‍टैनली (Morgan Stanley) ने स्‍टॉक पर ‘ओवरवेट’ की राय बनाए रखी है. ग्‍लोबल ब्रोकरेज का मानना है कि अगले 60 दिनों में शेयर की कीमतों में इंडस्‍ट्री के मुकाबले तेजी देखने को मिलेगी. बीते दो महीने शेयर में करीब 20 फीसदी का करेक्‍शन आ चुका है.

Bank Of India: 125 रुपये का टारगेट

मॉर्गन स्‍टैनली ने बैंक ऑफ इंडिया पर ‘ओवरवेट’ की सलाह बनाए रखी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 125 रुपये रखा है. 16 मार्च 2023 को शेयर का भाव 71 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से स्‍टॉक में आगे करीब 76 फीसदी का रिटर्न देखने को मिल सकता है. बीते एक साल में स्‍टॉक में 52 फीसदी का उछाल देखने को मिल सकता है. जबकि, 6 महीने में शेयर करीब 40 फीसदी बढ़ चुका है. हालांकि, इस साल अब तक स्‍टॉक में 20 फीसदी का करेक्‍शन आ चुका है.

Bank Of India: क्‍या है ब्रोकरेज की राय

मॉर्गन स्‍टैनली का कहना है कि बैंक ऑफ इंडिया की बैलेंस शीट बेहतर स्थिति में नजर आ रहा है. मार्जिन्‍स मौजूदा लेवल के आसपास बने रह सकते हैं. लोन ग्रोथ आउटलुक अच्‍छा है. हालांकि, साल 2023 की पहली छमाही (1H23) में इसमें कुछ नरमी देखने को मिल सकती है. बेहतर एसेट क्‍वालिटी ट्रेंड्स को बनाए रखने के लिए बैंक किसी तरह मैटीरियल जोखिम नहीं लगा. ग्‍लोबल ब्रोकरेज का अनुमान है कि बैंक RoA (रिटर्न ऑन एसेट्स) बढ़कर F24/F25 में 0.8/0.9% हो सकता है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)