Stock Market LIVE: शेयर बाजार में खरीदारी हावी; सेंसेक्स 350 अंक चढ़ा, निफ्टी भी 17100 के करीब-जानिए तेजी की वजह
Stock Market LIVE: मजबूत ग्लोबल संकेतों के चलते शेयर बाजार में मंगलवार को तेजी है. सेंसेक्स 57900 और निफ्टी 17050 के पार ट्रेड कर रहे हैं. बाजार की इस तेजी में बैंकिंग और फाइनेंशियल स्टॉक्स सबसे आगे हैं. निफ्टी के गेनर्स में RIL और HDFC LIFE के शेयरों में 2-2 फीसदी की मजबूती है. जबकि टेक महिंद्रा का शेयर टॉप लूजर है. इससे पहले सेंसेक्स 360 अंकों की गिरावट के साथ 57,628.95 पर और निफ्टी 111 अंक नीचे 16988 पर बंद हुआ था।
शेयर बाजार में तेजी की वजह
– दुनियाभर के शेयर मार्केट में लौटी मजबूती
– अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपए में उछाल
– US बॉन्ड यील्ड स्थिर
– RIL, HDFC, SBI समेत अन्य दिग्गज स्टॉक्स में खरीदारी
PSU BANK STOCKS GAIN: सरकारी बैंकिंग स्टॉक्स में जोरदार एक्शन
बाजार की तेजी में सरकारी क्षेत्र के बैंकिंग स्टॉक्स आगे हैं. इंडियन बैंक का शेयर 2% ऊपर ट्रेड कर रहा है. PSU बैंक इंडेक्स में शामिल सभी शेयरों में मजबूती देखने को मिल रही है.
Sensex Stocks: सेंसेक्स के 22 शेयरों में मजबूती
BSE सेंसेक्स में शामिल 30 में से 22 शेयर हरे निशान में ट्रेड कर रहे हैं. इसमें नेस्ले इंडिया का शेयर 1.5% की मजबूती के साथ ट्रेड कर रहा है. जबकि टेक महिंद्रा 1.5 फीसदी नीचे फिसल गया है।
Gold Price Today: फिर चमका सोना
MCX पर सोना 143 रुपए चढ़कर 59649 रुपए के भाव पर ट्रेड कर रहा है. इंटरनेशनल मार्केट में भी सोना 1986 डॉलर प्रति ऑन्स पर पहुंच गया है।
Dollar vs Rupee: रुपए की मजबूत शुरुआत
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपए आज 10 पैसे मजबूत खुला. रुपया82.64 के मुकाबले 82.54 प्रति डॉलर पर खुला।