Breaking NEWSJalandhar

जालंधर के लिए जरूरी खबर, 7 दिन बंद रहेगा यह फाटक

Spread the News

जालंधर: रेलवे के इंजीनियरिंग विभाग ने जालंधर सिटी स्टेशन और गुरु नानक पुरा के बीच पड़ते बशीरपुरा रेलवे फाटक पर इमरजेंसी ट्रैक रिपेयर करने के लिए 7 दिन का ब्लॉक लिया है। इस कारण बशीरपुरा रेलवे फाटक 31 मार्च से 6 अप्रैल यानी 7 दिनों तक बंद रहेगा।

रेलवे के सीनियर सैक्शन इंजीनियर (पी.वे) सोहन लाल वर्मा ने कहा कि अति आवश्यक कार्य के लिए फाटक को बंद किया जा रहा है। इसलिए उपरोक्त दिनों में लोग बशीरपुरा फाटक की बजाय वैकल्पिक रास्तों का इस्तेमाल करें। ट्रैफिक को कंट्रोल करने के लिए रेलवे अधिकारियों ने एक नोटिफिकेशन जारी करके जिला पुलिस, जी.आर.पी. और आर.पी.एफ. को भी स्टाफ तैनात करने के लिए सूचित कर दिया है।