Jalandhar

सोढल में देर रात हादसा, तेज रफ्तार कार ने महिला को रौंदा, दो जख्मी

Spread the News

दोआबा दस्तक न्यूजः महानगर में देर रात भयानक सड़क हादसे में एक महिला की मौत होने की घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि अमन नगर में तेज रफ्तार क्रेटा गाड़ी ने पहले तो एक्टिवा को टक्कर मारी और फिर कुत्ते को सैर करवा रहे व्यक्ति को रौंदने के बाद सड़क किनारे खड़ी स्विफ्ट गाड़ी को टक्कर मार दी। हादसे में एक्टिवा सवार महिला की मौत हो गई है, जबकि सैर कर रहे कुत्ते ने भी दम तोड़ दिया है। यह गाड़ी सोढल एरिया में भी बच्चों को टक्कर मार कर भागी थी। लोगों की मदद से कार चालक को हिरासत में ले लिया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है तथा घटना की छानबीन में जुट गई है।

एसएचओ संजीव कुमार ने पुष्टि कर दी है कि बाइक सवार महिला की मौत हो गई है। मृतका की पहचान वंदना निवासी न्यू हरगोबिंद नगर के रूप में हुई है। हादसे में वंदना की 5 वर्षीय बच्ची को भी चोट आई है।