जालंधर में नजायज कॉलोनी काटकर कॉलोनाइजर ने अंदर इंटरलॉक टाइल्स तक लगवा दी क्या प्रशासन का इस तरफ ध्यान नहीं आखिर क्यों नहीं हो रही इस पर कार्रवाई ?
जालंधर में नजायज कॉलोनियां का कारोबार जोरो शोरो से चल रहा है वही कॉलोनाइजर के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि कॉलोनी काटकर कॉलोनी के अंदर इंटरलॉक टाइल्स और यहां तक की बिजली विभाग के साथ सेटिंग करके बिजली के खंभे तक लगवा दिए जाते हैं ताकि ग्राहक को यह लगे किए कॉलोनी अप्रूव्ड है और कॉलोनी के बाहर एक गेट लगा दिया जाता है
जिसमें देखने को यह लगता है कि कॉलोनी अप्रूव्ड कॉलोनीयो जैसी है और हर कोई व्यक्ति कॉलोनी के अंदर नहीं जा सकता और साथ ही में बाहर दीवार के ऊपर यह लिख दिया जाता है कि यहां पर सस्ते रेट पर प्लाट बेचे जाते हैं और बैंक लोन भी उपलब्ध है और हमारे जालंधर के जेडीए के अधिकारी आंखें बंद कर अपने दफ्तरों मैं बैठे हैं अगर वह दफ्तरों से बाहर निकले तो उनको पता चले कि कैसे नजायज कॉलोनियां काटी जा रही हैं आजकल तो अधिकारियों के पास एक ही बहाना है कि हमारी इलेक्शन ड्यूटी लगी हुई है पर जो इनके नीचे (जेई) हैं यह उनकी भी ड्यूटी लगा सकते हैं कि एक बार एरिया में जाकर देखा जाए पर नहीं वही जालंधर के आसपास के एरिया में चाहे वह एरिया पुडा का हो चाहे वह एरिया नगर निगम का हो कॉलोनाइजर हर तरफ सक्रिय हैं क्या आम आदमी पार्टी भी इन पर कोई ठोस कदम क्यों नहीं उठाती या फिर दाल में कुछ काला है कुछ तो बात है कि पंजाब सरकार को इतना चुना लग रहा है पर सरकार तक यह बात क्यों नहीं पहुंच रही ।