Breaking NEWSJalandharLatest newsNewsPunjabTop NewsTOP STORIESTrendingVillage NEWS

जालंधर में नजायज कॉलोनी काटकर कॉलोनाइजर ने अंदर इंटरलॉक टाइल्स तक लगवा दी क्या प्रशासन का इस तरफ ध्यान नहीं आखिर क्यों नहीं हो रही इस पर कार्रवाई ?

Spread the News

जालंधर में नजायज कॉलोनियां का कारोबार जोरो शोरो से चल रहा है वही कॉलोनाइजर के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि कॉलोनी काटकर कॉलोनी के अंदर इंटरलॉक टाइल्स और यहां तक की बिजली विभाग के साथ सेटिंग करके बिजली के खंभे तक लगवा दिए जाते हैं ताकि ग्राहक को यह लगे किए कॉलोनी अप्रूव्ड है और कॉलोनी के बाहर एक गेट लगा दिया जाता है

जिसमें देखने को यह लगता है कि कॉलोनी अप्रूव्ड कॉलोनीयो जैसी है और हर कोई व्यक्ति कॉलोनी के अंदर नहीं जा सकता और साथ ही में बाहर दीवार के ऊपर यह लिख दिया जाता है कि यहां पर सस्ते रेट पर प्लाट बेचे जाते हैं और बैंक लोन भी उपलब्ध है और हमारे जालंधर के जेडीए के अधिकारी आंखें बंद कर अपने दफ्तरों मैं बैठे हैं अगर वह दफ्तरों से बाहर निकले तो उनको पता चले कि कैसे नजायज कॉलोनियां काटी जा रही हैं आजकल तो अधिकारियों के पास एक ही बहाना है कि हमारी इलेक्शन ड्यूटी लगी हुई है पर जो इनके नीचे (जेई) हैं यह उनकी भी ड्यूटी लगा सकते हैं कि एक बार एरिया में जाकर देखा जाए पर नहीं वही जालंधर के आसपास के एरिया में चाहे वह एरिया पुडा का हो चाहे वह एरिया नगर निगम का हो कॉलोनाइजर हर तरफ सक्रिय हैं क्या आम आदमी पार्टी भी इन पर कोई ठोस कदम क्यों नहीं उठाती या फिर दाल में कुछ काला है कुछ तो बात है कि पंजाब सरकार को इतना चुना लग रहा है पर सरकार तक यह बात क्यों नहीं पहुंच रही ।