PunjabBreaking NEWSJalandharLatest newsNewsPoliticsTOP STORIESTrending

फसल कटाई का जोर…डिब्रूगढ़ में नहीं जाएंगे खालिस्तानी मूवमेंट से जुड़े आरोपियों के परिवार

Spread the News

Doaba News Jalandhar

खालिस्थानी मूवमेंट से जुड़े आरोपियों को डिब्रूगढ़ जेल में भेजा गया था। इनके परिजानों को इससे मिलने की इजाजत तो मिल गई है लेकिन उन्होंने फसल का काम चले होने की बात कहकर अभी जाने से इंकार कर दिया है।

वारिस पंजाब दे मुखी अमृतपाल सिंह से जुड़े नाै लोगों को एनएसए लगाकर डिब्रूगढ़ जेल भेजा था। परिजनों ने इसकी सूचना एसजीपीसी को दे दी है। एक्टर दलजीत कलसी के परिवार के डिब्रूगढ़ जाने की सूचना मिल रही है।

अमृतसर के डिप्टी कमीशनर ने इस परिवारों को मिलने की इजाजत दी थी। बताया जा रहा है कि जब एसजीपीसी ने सभी 9 आरोपियों के पारिवारिक सदस्यों से संपर्क किया तो सात ने अभी जाने से इनकार कर दिया।

बाइ रोड जाने से भी किया मना

अधिकतर पारिवारिक सदस्यों का कहना है कि खेतों में फसलें पक चुकी हैं। इस बीच वे डिब्रूगढ़ जेल अभी नहीं जा सकते। वहीं कुछ का कहना है कि वे सड़क मार्ग से डिब्रूगढ़ नहीं जाना चाहते। उन्हें हवाई मार्ग से भेजा जाना चाहिए। लेकिन SGPC की तरफ से सड़क मार्ग से ले जाने की तैयारियां की जा रही थी।