मोदी सरनेम केस, राहुल गांधी गुजरात हाईकोर्ट पहुंचे
Doaba Dastak News चुनाव रैली के दौरान मोदी सरनेम को लेकर दिए गए बयान के बाद लोकसभा सदस्यता खोने के बाद और सजा पर रोक के खिलाफ राहुल गांधी ने गुजरात हाईकोर्ट का रुख किया है। मंगलवार को उन्होंने हाईकोर्ट में निचली अदालत के आदेश को चुनौती दी है। राहुल की याचिका पर गुरुवार को सुनवाई होने की संभावना है। बता दें कि सूरत सेशन कोर्ट ने 20 अप्रैल को राहुल गांधी की दोषसिद्धि पर रोक लगाने की याचिका को खारिज कर दिया था।
सरकारी बंगला खो चुके हैं राहुल गांधी
इस केस में दिल्ली की अदालत की तरफ से दी गई दो साल सजा के मामले में राहुल गांधी सरकारी बंगला भी खो चुके हैं। बीते दिनों वह बहन प्रियंका और मां सोनिया गांधी के साथ अपने बंगले पर पहुंचे थे। यहां वह काफी देर रुके। उन्होंने स्टाफ का धन्यावाद किया और इसके बाद सरकारी आवास की चाबियां स्टाफ को सौंप दीं। उन्होंने कहा कि डरने वाले नहीं हैं चाहे मोदी सरकार उन पर जितने चाहे हमले करवा लें।