JalandharTOP STORIES

क्या सेटिंग है चिट्टा पीर के कालोनाइजर की, धड़ाधड़ काट रहा कालोनियां

Spread the News

दोआबा दस्तक न्यूज, जालंधरः जालंधर में इन दिनों अवैध कालोनियों की बाढ़ सी आ गई है। कुछ ऐसा ही हाल है नंगल सलीमपुर में चिट्टा पीर इलाके का। यहां पर एक कालोनाइजर धड़ाधड़ अवैध कालोनियां काट रहा है। हालात ये है कि शिकायत के बावजूद अधिकारी इन पर कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। ऐसे में ये कालोनाइजर इसी इलाके में दो से तीन कालोनियां काट चुका है।

पहले अधिकारियों को शिकायत की जाती थी तो वे चुनावी ड्यूटी में व्यस्त होने का बहाना लगा देते थे, लेकिन अब चुनाव खत्म होने के बाद उन्होंने फोन उठाना ही बंद कर दिया है। ऐसे में अदाजा लगाया जा सकता है कि जब अधिकारी ही आम आदमी का फोन नहीं उठा रहे तो इन कालोनाइजरों पर क्या कार्रवाई होगी। ऐसे अधिकारियों की शह पर ही शहर में अवैध कालोनियों की भरमार हो गई है और सरकार को करोड़ों का चूना लगाया जा रहा है। शहर में चर्चा का विषय ये भी है कि आखिर इस कालोनाइजर की ऐसी क्या सेटिंग है कि शिकायतों के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हो रही।

शिकायतकर्ता की डिटेल कालोनाइजरों को दे रही अधिकारी

हालात ये हैं कि अगर अधिकारियों को कालोनाइजरों की शिकायत देने के लिए फोन करो तो वे कार्रवाई नहीं करते और ऊपर से शिकायतकर्ता का नाम व फोन नंबर कालोनाइजरों को दे देते हैं और कह देते हैं कि ये व्यक्ति शिकायत दे रहा है आप अपने हिसाब से देख लें। ऐसे में सोचने वाली बात है कि कोई शिकायत क्यों दे। ऐसा सिर्फ इसलिए हो रहा है ताकि शिकायतकर्ता दोबारा फोन ही न करे।

पोर्टल में शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं

वैसे तो सरकार पारदर्शिता और निष्पक्षता के दावे कर रही है, लेकिन हालात ये हैं कि कई कई महीने शिकायतों पर कार्रवाई नहीं होती। इसी कालोनी की चार माह पहले शिकायत दी गई थी। लेकिन अभी तक इस पर कोई कार्रवाई ही नहीं हुई है।