मुकेरीयां से एक भारी जत्था आनंदपुर साहिब के लिये रवाना।
डीडी न्यूजपेपर। 3 जुन
सांझा अध्यापक मोर्चा इकाई मुकेरीयां से आज ब्लॉक प्रधान जसवंत सिंह तथा मंजीत सिंह के नेतृत्व में एक भारी जत्था आनंदपुर साहिब में होने जा रही विशाल रैली में शामिल होने के लिये रवाना हुआ।इस अवसर पर बोलते हुये रजत महाजन तथा सतीश कुमार ने कहा कि सरकार कर्मचारियों की जायज़ मांगों को जल्द से जल्द पूरा करे नहीं तो आने वाले समय में सरकार को इसका भारी खामियाजा भुगतना पड़ेगा Iइस अवसर पर प्रिंसीपल बलवीर सिंह,बलविंदर टाक ,बृजमोहन, ऋषभदेव, तरसेम लाल, परसराम, जसवीर सिंह, राजेश कुमार ,सुदेश महाजन तथा सतपाल आदि साथी उपस्थित थे।