Breaking NEWSGeneralGood newsHealthIndiaLatest newsLatest update NewsNewsSchool newsTop News

कुछ ही समय में घोषित होगा नीट का परिणाम, कैसे कर सकेंगे चेक

Spread the News

नीट ( NEET )रिजल्ट आज दोपहर बाद neet.nta.nic.in पर जारी हो सकता है। नीट परिणाम की घोषणा के साथ ही करीब 20 लाख विद्यार्थियों का इंतजार खत्म हो जाएगा। नीट की प्रोविजनल आंसर-की जारी हो चुकी है। आंसर-की से विद्यार्थियों को अपने मार्क्स का मोटा मोटा अंदाजा लग गया होगा। नीट रिजल्ट के साथ फाइनल आंसर-की भी जारी हो सकती है। इससे पहले सोमवार को मणिपुर के उम्मीदवारों के लिए नीट यूजी की प्रोविजनल आंसर की जारी की गई थी। आपत्ति के लिए 12 जून शाम चार बजे तक का समय दिया गया था। नीट का परिणाम के बाद काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू होगी। नीट काउंसलिंग 2023 ( NEET counselling 2023 ) की सूचना आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जारी की जाती है।

काउंसलिंग से पहले एमबीबीएस की सीटें घटने का भी डर है। एनएमसी ने अपनी जांच में कुल 40 मान्यता प्राप्त मेडिकल कॉलेजों में खामियां पाई हैं। इनमें कॉलेजों की अपील के बाद तथा आवश्यक प्रक्रिया पूरी करने के बाद 20 की मान्यता जारी रखने का फैसला किया है। जबकि शेष 20 कॉलेजों के मामले लंबित हैं। इनमें से नौ की सीटों में कटौती करने का फैसला किया गया है। शेष के मामले में अभी प्रक्रिया चल रही है। एनएमसी ने कुछ दिनों पहले नियमों का उल्लंघन करने पर करीब 40 मेडिकल कॉलेजों की मान्यता रद्द कर दी थी। इन कॉलेजों में सीसीटीवी कैमरे, आधार बेस्ड अटेंडेंस बायोमेट्रिक सिस्टम जैसी कुछ जरूरी सुविधाओं का अभाव पाया गया था। फैकल्टी के नजरिए से भी कमियां नजर आईं।

नीट रिजल्ट चेक करने की आधिकारिक वेबसाइट:

neet.nta.nic.in
ntaresults.nic.in

मेडिकल छात्रों के लिए महत्वपूर्ण वेबसाइटें:

मेडिकल काउंसलिंग कमिटी (एमसीसी): mcc.nic.in
आयुष (एएसीसीसी): aaccc.gov.in
नेशनल मेडिकल कमिशन : nmc.org.in

ऑल इंडिया रैंक, स्कोर, टॉपरों के नाम भी जारी होंगे:

नीट परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार अपने स्कोर neet.nta.nic.in पर देख सकेंगे। नीट परिणाम के साथ, एनटीए ऑल इंडिया रैंक, कैटेगरीवाइज कटऑप, टॉपरों के नामों की भी घोषणा करेगा।

एनएमसी ने कुछ दिनों पहले नियमों का उल्लंघन करने पर करीब 40 मेडिकल कॉलेजों की मान्यता रद्द कर दी थी। इन कॉलेजों में सीसीटीवी कैमरे, आधार बेस्ड अटेंडेंस बायोमेट्रिक सिस्टम जैसी कुछ जरूरी सुविधाओं का अभाव पाया गया था। फैकल्टी के नजरिए से भी कमियां नजर आईं।