छावनी शिष्टमंडल ने 1836 के काले कानूनो से राहत हेतू सौंपा ज्ञापन
फिरोजपुर (राकेश कपूर) आजादी के 76 साल बाद भी छावनी में चल रहे अंग्रेजी कानूनो से मुक्ति की मांग को लेकर कैंट निवासियो के शिष्टमंडल ने केन्द्रीय राज्य कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल से मुलाकात की। शिष्टमंडल का नेतृत्व कर रहे एडवोकेट योगेश गुप्ता ने कहा कि बेशक देश को आजाद हुए 76 वर्ष हो गए है और देश आजादी का अमृत महोत्व मना रहा है, लेकिन छावनी के लोग आज भी जीजीओ 179 के अंर्तगत 1836 में अंग्रेजी हकुमत में बने कानूनो से परेशान है। शिष्टमंडल कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जब पहली बार देश के पी.एम बने थे तो उन्होंने देश में अंग्रेजी कानूनो को खत्म करने की बात कहीं थी। उन्होंने कहा कि छावनी के लोग मात्र स्ट्रक्चर के मालिक है और यहां रजिस्ट्री ना होने के कारण लोगो को बैंक से लोन भी नहीं मिलता है। उन्होंने कहा कि यहां भवन निर्माण करने पर भी अंग्रेजी कानूनो का चाबुक चलता है। लोगो ने मांग की है कि केन्द्र सरकार जल्द छावनी निवासियो को केन्द्रीय कानूनो से आजादी दिलवाए ताकि उन्हें राहत की सांस मिल सके।इस अवसर पर श्री राम बाग कमेटी के प्रधान हरीश गोयल, खालसा गुरूद्वारा के प्रधान सतिन्द्रजीत सिंह, पंजाब गौशाला महासंघ के उप प्रधान राकेश अग्रवाल बबली, अरोड़वंश सभा के प्रधान विजय सतीजा, लायंस कल्ब के प्रधान राम चन्द्र, समाजसेवक इंद्र गुप्ता, पवन कांसल, नरेश जैन सहित अन्य उपस्थित थे।