रेलवे के अधिकारियों की तरफ से 28 से 30 सितम्बर तक किसान इन स्टेशनों पर करेगे रेल रोको आंदोलन
28/सितंबर , आज से पंजाब में किसानों द्वारा रेल रुको आंदोलन किया जा रहा है और पंजाब से इन इन रेलवे स्टेशनों से रेलगाड़िया नहीं चलेगी क्योंकि इस बात का किसानों ने कई दिनों से सरकार को उल्टी मैडम दे रखा था कि इस दिन से रेल रोको आंदोलन शुरू किया जाएगा अब देखना यह है कि सरकार उनकी मांगों को मानती है या फिर यह रेल रोग को आंदोलन पहले की तरह काफी लंबा चलेगा इन रेलवे स्टेशनों पर किसानों द्वारा धरना लगाया गया है पंजाब में इन स्थानों पर होगा आंदोलन :रेलवे के अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक 28 से 30 सितंबर तक किसान संगठन पंजाब के मोगा, होशियारपुर, गुरदासपुर, बटाला, जालंधर कैंट, तरण तारण, सुनाम, फिरोजपुर बस्ती टैंक वाली, नाभा, रामपुर फूल, अमृतसर, देवीदासपुरा में रेल रोको आंदोलन करेंगे.