एनसीसी शिविर में कैडेट्स ने सीखा एकता-अनुशासन का महत्व
18/नवम्बर, सुखबीर सिंह
24 पंजाब बटालियन एनसीसी के तावधान में चल रहे दस दिवसीय शिविर में कर्नल आलोक धामी ने बताया कि छठे दिन का प्रशिक्षण मेडिटेशन और योग के साथ हुआ। सुबह 6.30 बजे कैडेटों ने मेडिटेशन और योग किया। उन्होंने कैडेटों से कहा कि समाज में आपका व्यवहार सबसे भिन्न और विशिष्ट होना चाहिए, चूंकि सैन्य प्रशिक्षण की सिखलाई हुई अनुशासित से परिचित रहते हैं। सिखाई हुई बातों को जीवन में उतारने से ही पाठ्यक्रम व शिविर सफल होता है। उन्होंने शिविर में साफ-सफाई और हाइजनिग की व्यवस्था भी जांची, इस पर प्रसन्नता जताई।लेफ्टिनेंट कर्नल विजय ने कैडेट्स को बताया कि एनसीसी भारतीय डिफेंस फोर्सेज का एक अभिन्न अंग मानी जाती है।एनसीसी स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों को आर्मी लाइफ जीने का अवसर प्रदान करती है तथा छात्रों की जिंदगी में अनुशासन, नियमितता के महत्व को बताती है। एनसीसी सर्टिफिकेट होल्डर को बहुत सारे फायदे भी है। उन्होंने बताया कि सेना के अलावा परीक्षण प्रशिक्षण आपको बेहतर इंसान बनाता है बेहतर समाज का निर्माण करता है अनुशासन का जीवन सीखता है आगे चलकर कुछ कैडेट सेना में जाएंगे।कैंप के दौरान रोजाना शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा. इन कार्यक्रमों में लोकनृत्य, लोकगीत, गवरी आदि की प्रस्तुतियां होती हैं. सभी कैडेट्स को हर दिन दिन ध्यान की जा रहे हैं। इस अवसर पर सुबेदार मेजर नरेंद्र कुमार,सूबेदार गुरबचन सिंह,एनसीसी ऑफिसर इंजीनियर रवि कुमार, कैप्टन अनिल मुनीष गुप्ता, केयरटेकर ऑफिसर राकेश सिंह, एनसीसी ऑफिसर परदीप कालिया,सीनियर असिस्टेंट गुरनाम सिंह, बलजिंदर सिंह, बी.एच.एम दरविंदर सिंह,हवलदार लखविंदर सिंह आदि उपस्थित थे