Punjab

इंतकाल के बदले 15 हजार रिश्वत मांगने वाला पटवारी दबोचा, पहले भी ले चुका है 25 हजार रुपये

Spread the News

दोआबा दस्तक न्यूजः  विजिलेंस ने राजस्व हलका फगवाड़ा में तैनात पटवारी प्रवीन कुमार को 15,000 रुपये की रिश्वत मांगने के आरोप में दबोचा है। ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि उक्त राजस्व कर्मचारी पर मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार विरोधी एक्शन लाइन पर दर्ज ऑनलाइन शिकायत की जांच के बाद यह केस दर्ज किया गया है।

शिकायतकर्ता रणवीर कौर निवासी नेहरू नगर फगवाड़ा, जोकि अब यूके में रह रही हैं ने आरोप लगाया है कि उक्त पटवारी ने उनके पति की मौत के बाद मकान का इंतकाल करवाने और नाम की दुरुस्ती कराने के बदले 15,000 रुपये मांगे हैं। उक्त पटवारी पहले ही 25 हजार रुपये ले चुका है। जांच के बाद आरोप पाए जाने पर उक्त कर्मचारी के खिलाफ विजिलेंस ने थाना जालंधर में केस दर्ज करवाया है। आरोपी को वीरवार को अदालत में पेश किया जाएगा।