जालंधर में दोआबा चौक के पास बच्चा चोरी के आरोप में एक व्यक्ति को लोगों ने पकड़ लिया
जालंधर में दोआबा चौक के पास बच्चा चोरी के आरोप में एक व्यक्ति को लोगों ने पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई कर दी। मौके पर पहुंची थाना डिवीजन नंबर-8 की पुलिस ने उक्त व्यक्ति को अपने हिरासत में ले लिया है। पुलिस जल्द मामले की जांच के बाद केस दर्ज करेगी। दोआबा चौक के पास रहने वाली प्रवासी महिला अनीता ने बताया कि वह काफी समय से जालंधर में ही रह रहे हैं। रोजाना की तरह उनका बच्चा घर के बाहर ही था। इस दौरान आरोपी आया और उसने बच्चे को उठाने की कोशिश की। बच्चे को उठाते हुए अनीता ने आरोपी देख लिया। इतना देख महिला चिल्लाने लगी, जिसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने उक्त आरोपी को पड़ लिया और धुनाई कर दी। आरोपी बोला- बच्चे को सिर्फ चुप करवाया था वहीं, पकड़े गए आरोपी ने बताया कि वह टीवी टावर के पास रहने वाला है और उसका नाम हरप्रीत है। उसने बताया कि वह साइकिल चोरी करने के लिए आया था। जब वह साइकिल चोरी कर रहा था तो बच्चा चिल्लाने लगा। इतने में उसने बच्चे को सिर्फ चुप करवाया था, ना कि बच्चा चोरी किया था। आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। वहीं, क्राइम सीन पर पहुंचे पुलिस पार्टी ने उसे हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है। आरोपी ने माना कि वह श्री देवी तालाब मंदिर आया था। जांच के बाद पुलिस मामला दर्ज करेगी।