Breaking NEWSDharmikGeneralGood newsJalandharPunjabTOP STORIESTrending

श्री दुर्गा मंदिर प्रभंधक कमेटी अजीत नगर द्वारा पुरियाना ट्रस्ट व मंदिर कमेटियों के सहयोग से मंदिर परिसर में चल रहे श्रीमद भागवत कथा में श्री गोवर्धन पूजन किया गया।

Spread the News

जालंधर, 25 नवम्बर ( डीडी न्यूजपेपर ) : श्री दुर्गा मंदिर प्रभंधक कमेटी अजीत नगर द्वारा पुरियाना ट्रस्ट व मंदिर कमेटियों के सहयोग से मंदिर परिसर में चल रहे श्रीमद भागवत कथा में श्री गोवर्धन पूजन किया गया। कथा वाचक पंडित भक्ति सागर शास्त्री ने प्रवचन में कहा मनुष्य को जीवन में कोई भी संकट आता है तो कोई परिजन साथ नहीं देता तब भगवान् ही काम आते है हमें परमात्मा के शरणागत रहना चाहिए। समागम दौरान भाजपा प्रदेश महामंत्री राकेश राठौर, मनोरंजन कालिया, किशनलाल शर्मा इत्यादि कई गणमान्यों ने शिरकत की। इस दौरान अरुण पूरी ने आयोजकों को एक लाख रुपये की राशि भेंट की जिनका आभार प्रधान सुदेश सेशा ने किया। कमेटी की तरफ से सभी आये मेहमानो को सिरोपा देकर सम्मानित किया गया।समागम दौरान विभिन्न प्रकार के व्यंजनों के छपन्न भोग लगाए गए। इस अवसर पर कुलदीप भुल्लर, पंडित वासुदेव, संदीप छिब्बर, तरसेम पूरी, हरजिंदर सिंह, राजकुमार तुली, संजीव शर्मा, अनु शर्मा, दविंदर कालिया, अनु अरोड़ा, नरेश दीवान बंटी कालड़ा, जनार्दन झा, प्रधुमन ठाकुर, शिव दुग्गल, सोनी दुग्गल, राजिंदर शर्मा, वरिंदर अरोड़ा, करमचंद शर्मा, हरीश तुली भी मौजूद थे अंत में आरती उपरांत संगत में प्रसाद वितरित किया गया।