Breaking NEWSDharmikGeneralLatest newsLatest update NewsMukeriya NEWS informationPoliticsPunjabTop NewsTrendingVillage NEWS

तलवंडी साबो व श्री अमृतसर साहिब जी के दर्शनों के लिए जाने वाली बस रवाना

Spread the News

मुकेरियां 18/दिसम्बर (इंद्रजीत मेहरा) मुख्य मंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार की ओर से शुरु की गई ‘मुख्य मंत्री तीर्थ यात्रा स्कीम’ के अंतर्गत आज विधान सभा क्षेत्र मुकेरियां के इंचार्ज प्रो. जी.एस मुल्तानी की ओर से तलवंडी साबो व श्री अमृतसर साहिब जी के दर्शनों के लिए जाने वाली बस को लोक निर्माण विभाग रैस्ट हाउस मुकेरियां से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान उनके साथ चैयरमेन मार्किट कमेटी हरजीत सिंह सहोता, तहसीलदार मुकेरियां अमृतबीर सिंह भी मौजूद थे।

विधान सभा क्षेत्र इंचार्ज ने कहा कि आज बहुत की खुशी का दिन है कि मुकेरियां विधान सभा क्षेत्र के लोग तीर्थ स्थानों के दर्शनों के लिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्य मंत्री भगवंत सिंह मान ने प्रदेश की जनता के साथ जो भी वादा किया उसे निभाया है। उन्होंने पंजाब वासियों को तीर्थ यात्रा करवाने का वादा भी किया था, जिसे पूरा किया है और पूरे प्रदेश से लोग अलग-अलग तीर्थ स्थानों के दर्शनों के लिए जा रहे हैं। मुकेरियां से तलवंडी साबो व श्री अमृतसर साहिब जी की यात्रा के लिए श्रद्धालुओं की बस को रवाना करने के मौके पर जी.एस मुल्तानी ने कहा कि इस स्कीम के शुरु होने से पंजाब वासियों को देश भर में अलग-अलग तीर्थ स्थानों के दर्शनों के लिए जाने के लिए सफर की सुविधा नि:शुल्क मिली है। उन्होंने कहा कि इस स्कीम के अंतर्गत यात्रा पर जाने वाले यात्रियों का खर्चा पंजाब सरकार करेगी, जिसमें उनके आने-जाने, ठहरने व खाने-पीने का सारा खर्चा शामिल है।

प्रो. जी.एस. मुल्तानी ने बताया कि इस स्कीम के अंतर्गत पवित्र स्थान श्री हजूर साहिब (नांदेड़), तख्त श्री पटना साहिब (बिहार), वाराणसी, अयोध्या और वृंदान (उत्तर प्रदेश), श्री अजमेर शरीफ (राजस्थान) की यात्रा करवाई जाएगी। इसके अलावा श्री आनंदपुर साहिब, श्री अमृतसर साहिब, श्री सालासर धाम, श्री खाटू श्याम जी, माता चिंतपूर्णी जी, माता वैष्णो देवी जी, माता ज्वाला जी आदि स्थानों की यात्रा करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि इन तीर्थ स्थानों की यात्रा के लिए रोजाना बसें और रेल गाडिय़ां पंजाब के अलग-अलग स्थानों से जाने का प्रबंध किया गया है। उन्होंने यात्रियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस तीर्थ यात्रा पर जाने के लिए दो तरह के साधनों का प्रबंध राज्य सरकार ने किया है। उन्होंने बताया कि लंबी दूरी के धार्मिक स्थानों के लिए यात्रा का साधन रेलगाड़ी व कम दूरी के लिए यात्रा का साधन सडक़ के रास्ते से ए.सी बसों के द्वारा होगा। उन्होंने कहा कि अधिक आयु व आर्थिक तंगी के कारण पंजाब व भारत के प्रमुख धार्मिक स्थानों के दर्शन करने से वंचित लोगों के लिए मुख्य मंत्री तीर्थ यात्रा योजना वरदान सिद्ध हो रही है। इस मौके पर गुलशन कुमार, पार्षद मास्टर सेवा सिंह, संदीप टिम्मा, बलविंदर सिंह सोनी, रिंकू बाजवा, अमित कुमार, गुरप्रीत गोपी, गुरमीत सिंह के अलावा अन्य गणमान्य भी मौजूद थे।