रेप पीड़िता के मामले में फसा जज हुआ मामला दर्ज
5/अप्रैल डीडी न्यूजपेपर।
राजस्थान में ‘जज’ ने गैंगरेप पीड़िता से कहा- ‘कपड़े खोलो चोटें देखनी हैं’
जिस समय जज ने गैंगरेप पीड़िता से कपड़े उतारकर चोट दिखाने के लिए कहा, उस दौरान वहां कोई भी महिला मौजूद नहीं थी.राजस्थान में कथित तौर पर एक जज ने गैंगरेप पीड़िता से कपड़े उतारने को कहा ताकि वो उसकी चोटें देख सके. ये आरोप लगने के बाद मजिस्ट्रेट के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. उन पर आरोप है कि उन्होंने पीड़ित लड़की को अपने शरीर की चोटें दिखाने के लिए कोर्ट में ही कपड़े उतारने को कहा था. लेकिन कोर्ट में महिला पुलिसकर्मी नहीं होने की वजह से पीड़िता ने ऐसा करने से इंकार कर दिया था. यह बहुत ही शर्मनाक घटना है जिसके ऊपर एक न्याय देने वाले ने ही ऐसा सवाल कर दिया कि आप अपने कपड़े उतारो कोर्ट ने निशान देखते हैं यह कौन सा तरीका हुआ की एक महिला जो पहले ही रेप से पीड़ित है उसको और पीड़ित किया गया कि अपने कपड़े उतारो हमने निशान देखते हैं यह सरासर गलत बात है