DharmikGeneralGood newsJalandharLatest update NewsPoliticsPunjabTop NewsVillage NEWS

डा. अंबेडकर के मिशन को सफल बनाने के लिए उनकी शिक्षाओं से मार्ग दर्शन लें युवा : मान

Spread the News

फगवाड़ा 14 अप्रैल (शिव कौड़ा) डा. बी.आर अम्बेडकर ब्लड डोनर एसोसिएशन रजि. फगवाड़ा यूनिट (पंजाब) द्वारा भारत रत्न बाबा साहिब डा. भीमराव अंबेडकर की 133वीं जयंती को समर्पित रक्तदान शिविर भगवान वाल्मीकि मंदिर बंगा रोड फगवाड़ा में आयोजित किया गया। इस दौरान आम आदमी पार्टी हलका विधानसभा फगवाड़ा के इंचार्ज जोगिंद्र सिंह मान विशेष तौर पर पहुंचे। उन्होंने मंदिर में स्थापित भगवान वाल्मीकि जी की प्रतिमा के आगे नतमस्तक होने के पश्चात सभी को बाबा साहब डा. अंबेडकर जयंती की शुभकामनाएं दी। साथ ही रक्तदान करने वाले युवाओं को भी आशीर्वाद दिया। मान ने कहा कि बाबा साहेब डा. अंबेडकर के मिशन को सफल बनाने के लिए युवाओं को उनकी शिक्षाओं से मार्गदर्शन लेना चाहिए। इस अवसर पर वरिष्ठ आप नेता हरमेश पाठक, नरेश शर्मा ब्लॉक प्रधान, राजा कौलसर ब्लाक प्रधान, धर्मवीर सेठी, रणजीत पाल पाबला, गुरदीप सिंह तुली कोऑर्डिनेटर व्यापार सैल, मदन मनौता, रघबीर कौर कोऑर्डिनेटर महिला विंग, प्रितपाल कौर तुली, राजिंदर कौर, गुरप्रीत कौर के अलावा एसोसिएशन अध्यक्ष गौरव रत्ती, विनोद सौंधी, सूरज बैंस, संदीप घई, बलवीर गुरु आदि मौजूद थे।