कनेडा में श्री हनुमान जी की 54 फ़ीट मूर्ति के दर्शन कर प्रसन्नता जताई
फगवाड़ा/कनेडा (राधव कौड़ा) हिन्दू सभा मन्दिर बर्मिंगम कनेडा में आज फगवाड़ा से पत्रकार शिव कौड़ा परिवार समेत आयें व प्रभु के चरणों में नतमस्तक हुए शिव कौड़ा ने पवन पुत्र हनुमान जी की 54 फ़ीट की भव्य मूर्ति के दर्शन कर के प्रसन्नता जताई इस मौके पर स्वामी जी द्वारा प्रवचन कर भगतों का मार्ग दर्शन किया







