Breaking NEWSCrimeLatest newsPunjabTOP STORIESTrending

बच्चों की ट्रैफिकिंग रोकने हेतु रेलवे सुरक्षा बल ने गैर सरकारी संगठनों के साथ की चेकिंग

Spread the News

जालंधर ( करणवीर सिंह ) देश में बढ़ रही बाल मजदूरी, बाल यौन शौषण व बाल भिक्षावृत्ति को जड़ से रोकने हेतु बाल व्यापार को रोकना जरूरी है। इसी के तहत जिला जालंधर की रेलवे सुरक्षा बल ने गैर सरकारी संगठनों को साथ लेकर आज ट्रेन की चेकिंग की। इस दौरान बचपन बचाओ आंदोलन के हरचरण सिंह ने बताया कि बचपन बचाओ आंदोलन का रेलवे सुरक्षा बल के साथ देश स्तर पर एम ओ यू साइन हुआ है, जिसके चलते आज की कार्यवाही की गई। उन्होंने कहा कि बिहार, यू पी से आने वाली रेल गाड़ियों में अगर एक वयस्क के साथ ज्यादा बच्चे है तो उनसे पूछताश की जानी चाहिए। इस अवसर पर लॉ पावर एसोसिएशन के सह संस्थापक व बाल अधिकार कार्यकर्ता श्री दिनेश कुमार ने कहा कि रेलवे स्टेशन पर टिकट चेकिंग स्टाफ को हमेशा सतर्क रहने की जरूरत है, वे ही सबसे पहले संदिग्ध की पहचान कर सकते है। इसके अलावा ऑटो यूनियन, रिक्शा यूनियन को भी जागरूक करना होगा क्योंकि अगर वे संदिग्ध को कहीं छोड़कर आए है या ले जा रहे है तो इसकी सूचना आरपीएफ या जीआरपी को दें।
रेलवे सुरक्षा बल के एएसआई अनिल कुमार ने बताया कि आज ट्रेन नंबर 12317 के हर कोच में अलग अलग टीमें बना कर चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान कई लोगो व बच्चों से पूछताश की गई पर कोई संदिग्ध नही मिला। रेलवे सुरक्षा बल जालंधर के इंचार्ज श्री मोहन लाल जी ने कहा कि वे चाइल्ड ट्रैफिकिंग को रोकने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे है और आगे भी करते रहेंगे। उन्होंने बताया कि इस तरह की चेकिंग गैर सरकारी संगठनों के साथ भविष्य में भी निरंतर जारी रहेगी रहेगी।