पंजाब सरकार राज्य में निवेश के नाम पर जनता और व्यापारियों को दे रही धोखा: अश्वनी शर्मा
चंडीगढ़: 21 अक्तूबर (दोआबा दस्तक न्यूज ), भारतीय जनता पार्टी पंजाब के प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने पंजाब सरकार द्वारा व्यापारियों को नाजायज रूप से तंग किए जाने, पंजाब के पटाखा व्यापारियों को पटाखे बेचने की अभी तक इजाजत न दिए जाने तथा उन पर अधिक टैक्स लगाए जाने की घोर निंदा करते हुए कहा कि पंजाब सरकार राज्य में निवेश के नाम पर जनता और व्यापारियों को धोखा दे रही है। भगवंत मान सरकार ने चुनाव में जनता के साथ राज्य में नए उद्योग लगाने तथा राज्य के चौतरफा विकास के वादे किए थे, लेकिन उन्हें पूरा करने में विफल रही है।
अश्वनी शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान सिर्फ समाचार-पत्रों व टीवी चैनलों में विज्ञापन देकर जनता को सिर्फ यह दिखा रहे हैं कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद राज्य में नए उद्योग लगाए जा रहे हैं, जबकि ऐसा कहीं कुछ भी नहीं है। पंजाब सरकार दिल्ली की केजरीवाल सरकार की तरह महज विज्ञापनों के आधार पर राज्य में उद्योग तथा विकास के बड़े-बड़े दावे कर रही है। लेकिन जमीनी हकीकत प्रदेश की जनता भली-भांति जानती है।
अश्वनी शर्मा ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा जीएसटी विभाग के माध्यम से व्यापारियों एवं कारोबारियों को असेसमेंट के नोटिस भिजवाए जा रहे हैं। जीएसटी विभाग की तरफ से की जा रही छापेमारी की वजह से व्यापारियों एवं उद्योगपतियों में दहशत का माहौल है। उन्होंने कहा कि व्यापारी तो लंबित टैक्स दे पाने की स्थिति में भी नहीं है। ब्याज और जुर्माना देना तो असंभव है। शर्मा ने कहा कि अन्य राज्यों में सी-फार्म बंद ही कर दिए गए हैं। फार्म मिलने की संभावना ही नहीं है। आर्थिक मंदी की वजह से हालात यह हैं कि राज्य में मात्र 40 प्रतिशत के करीब उद्योग ही काम कर रहे हैं।
अश्वनी शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा नए उद्योग लगाना तो दूर जो पहले से चल रहे हैं उनके द्वारा निकाला जाने वाला वेस्ट संभालने और खत्म करने में नाकाम साबित हुई है, जिसके चलते नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने पंजाब सरकार के विरुद्ध बड़ा कारवाई करते हुए पंजाब सरकार पर 2080 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है। एनजीटी ने आरोप लगाया है कि पंजाब सरकार वेस्ट मैनेजमेंट मैकेनिज्म बनाने में विफल साबित हुई है। एनजीटी ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया। ऐसे में भगवंत मान सरकार द्वारा अब व्यापारियों को तंग किया जा रहा है। शर्मा ने पंजाब सरकार से मांग की कि सरकार अपने वादे के मुताबिक छापेमारी को तुरंत बंद कराए ताकि त्योहारी सीजन में व्यापारी एवं कारोबारी बिना दहशत के काम कर सकें।