जालंधर के एडवोकेट धीरज कुमार को ज्वाइंट कमिशनर को कंप्लेंट करने के बाद कारवाई में टाल मटोल और MTP इकबाल प्रीत तो साफ ही इस बात से मुकर गए।
जालंधर, 8/अप्रैल, करनबीर सिंह (डीडी न्यूजपेपर) । मैं धीरज कुमार एडवोकेट ने लकी जनरल स्टोर के खिलाफ 18 जनवरी 2025 को म्युनिसिपल कॉरपोरेशन में ऑनलाइन कंप्लेंट दायर की थी जो क्रमांक 20250433203 है, 2/50 डाई महीने बीत जाने के बाद भी मेरी कंप्लेंट पर कोई एक्शन नहीं लिया गया इस संबंध में मैंने एटीपी सुमनदीप कौर joint Commissioner से जब बात की तो उन्होंने मुझसे इस संबंध में कुछ जानकारी मांगी जैसे की वह इलाका कौन से हल्का क्षेत्र में है आता है और वहां के एमएलए कौन है मैंने उनको इस संबंध मे अपनी कंपनी कंप्लेंट नंबर और मंगवी जानकारी व्हाट्सएप के माध्यम से भेज दी लेकिन इसके बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई जब इस बाबत मैंने उनसे दोबारा लगभग 15 दिन बाद बात की तो उन्होंने कहा कि मेरा ट्रांसफर हो गया है आप इस संबंध में एमटीपी एक बार प्रीत सिंह से कांटेक्ट करें जब मैं एमटीपी इकबाल प्रीत सिंह एमटीपी से इस बारे में बात की तो पहले तो यह कहकर मेरा फोन काट दिया कि अभी मेरी मीटिंग चल रही है आप 1 घंटे के बाद फोन करिए मैं 1 घंटे के बाद दोबारा फोन किया और अपनी कंप्लेंट के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि यह काम मेरा नहीं है यह काम एटीपी का है तो मैं उनसे एटीपी का नाम और नंबर मांगा उन्होंने मुझे यह कहकर फोन काट दिया कि मुझे एटीपी का नाम और कांटेक्ट नंबर नहीं मालूम है मैं आपको इस बारे में पता करके बता दूंगा लेकिन उसके बाद भी मुझे कोई इनफॉरमेशन नहीं दी गई कि मेरी कंप्लेंट पर उक्त गैरकानूनी उसारी पर क्या कार्रवाई की गई है। इसके बाद जब MTP इकबाल प्रीत से अबृर्शन लेने के लिए फोन किया तो उन्होंने इस बात से साफ ही अपना पला झाड़ दिया।


