IAS अधिकारी ने ही कर दी करोड़ के घोटाले की शिकायत अमृतसर के SSP विजिलेंस सस्पेंड
29/दिसम्बर (डीडी न्यूजपेपर) । एक सीनियर आईएएस अधिकारी की शिकायत के बाद अमृतसर के एसपी विजिलेंस लखबीर सिंह को सस्पेंड कर दिया गया उन पर विकास कार्य को लेकर आवंटित करोड़ों रुपए के घोटाले में शामिल होने का आरोप है और पंजाब सरकार ने अमृतसर के एसपी विजिलेंस लखबीर सिंह को सस्पेंड कर दिया यह कार्रवाई एक सीनियर आईएएस अधिकारी की शिकायत के बाद की गई है उनका कहना है कि यह मामला 5500 करोड रुपए के विकास कार्यों से जुड़ा है एसपी लखबीर सिंह के अलावा एक समाजसेवी सहित पांच अन्य लोग भी इस फिर में दर्ज की गई है इस मामले से जुड़ी फिर को अभी सार्वजनिक नहीं किया जा सकता लखबीर सिंह को इसी वर्ष मार्च में अमृतसर में विजिलेंस विभाग का एसपी नियुक्त किया गया था सबसे ह**** वाली बात यह है कि 25 जून 2025 को चर्चित अकाली नेता विक्रम मजीठिया को गिरफ्तार करने वाली टीम के लखबीर सिंह सिर थे। करोड रुपए का भुगतान असल में काम कोई नहीं अमृतसर के रंजीत एवेन्यू इलाके में पंचवुंजय करोड रुपए की लागत से विकास कार्य को लेकर गंभीर आरोप सामने आए हैं शिकायत में कहा गया है कि जिन योजनाओं के लिए पैसे जारी की गए थे उनका काम धरातल पर नजर नहीं आया जबकि भुगतान करोड़ों रुपए में किया जा चुका है रंजीत एवेन्यू में सड़कों नालियों इंफ्रास्ट्रक्चर और अन्य विकास कार्य को लेकर जो फंड जारी हुआ था वह जमीनी हकीकत सामने आई तो कई काम अधूरे पाए गए और काम करने के लिए घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया और वही काम शुरू ही नहीं हुआ स्थानीय लोगों की शिकायतों के बाद मामले की इंटरनल जांच करेगी जिसमें वित्तीय अन्य नेताओं के गंभीर संकेत मिले तभी इस मामले की शिकायत है मिलने के बाद सरकार एक्शन में आई और जांच शुरू की गई जिसके बाद कार्रवाई की गई फंड के सही इस्तेमाल की निगरानी नहीं मामले में जांच कर रहे एक सीनियर आईएएस अधिकारी की निगरानी में की गई थी और इस विजिलेंस एस एस पी लखबीर सिंह की भूमिका संदिग्ध रही है उन्होंने फंड के से ही इस्तेमाल की निगरानी नहीं की जांच रिपोर्ट में सामने आएगी पंजाब सरकार ने उन्हें सस्पेंड कर दिया फंड की पूरी राशि कहां गई किसे फायदा हुआ और कौन-कौन लोग इसमें शामिल थे इसकी पड़ताल की जा रही है आने वाले दिनों में और अधिकारियों या ठेकेदारों के नाम भी सामने आ सकते हैं और उन पर भी कार्रवाई हो सकती है






