अपराधिक छवि वालो का चुनावी टिकट का ख्वाब।
जालंधर (करणबीर सिंह) 06 नवंबर, आने वाले कुछ ही दिनों में नगर निगम के चुनाव होने वाले है। इसी के चलते राजनीति में रुचि रखने वाले लोग अपने स्तर पर टिकट लेने की कोशिश भी कर रहे है। लेकिन इनमें से कुछ अराजक तत्व भी अपनी पहचान राजनीति में बनाना चाहते है। “नशा” एक ऐसी समस्या है जो आज पंजाब की जड़ों तक पहुंच चुका है। तो क्या ऐसे लोग समाज का भला कर सकते है? जो खुद नशे के व्यापारी हों और दोनों हाथ जोड़ कर आपकी दहलीज पर विकास के नाम पर या आपके सुनहरे भविष्य का वादा कर के आपसे वोट मांगने आए।
सभी पार्टियों को चाहिए की ईमानदारी से हाईकोर्ट के दिशानिर्देशों का पालन करते हुए अपने सभी उम्मीदवारों का क्रिमिनल रिकार्ड जनतक करे। ताकि जनता खुद फैसला कर सके की उन्हें अपना नेता कैसा चाहिए। फिर चाहे वो किसी भी पार्टी से हो।
अब देखना ये है के कौन-कौन सी पार्टी समाज के दुश्मनों का सपना पूरा करती है और कौन-कौन सी पार्टी अपने साफ छवि वाले उम्मीदवारों को जनता की बीच लेकर आती है?
सभी वोटरों से भी निवेदन है, के आपका वोट बहुमूल्य है। इस ताकत का सोच समझ कर इस्तेमाल करे। अपनी सोच समझ से वोट करे। पर वोट अवश्य करे।