Breaking NEWSCrimeDelhiLatest newsNewsPoliticsPunjabTOP STORIESTrending

पंजाब मच रिहै, ते भगवंत मान दूजे सूबियाँ ‘च नच रिहै: अश्वनी शर्मा

Spread the News

चंडीगढ़:अक्तूबर (DD. Newspaper ), मुख्यमंत्री भगवंत मान तथा उनके मंत्रियों व विधायकों द्वारा पंजाब विधानसभा में देश के संविधान और उसकी मर्यादा की बार-बार धज्जियाँ उड़ाए जाने पर कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए भारतीय जनता पार्टी पंजाब के प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने कहा कि पंजाब सरकार समाचारों की सुर्ख़ियों में बने रहने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है। सुर्खियाँ बटोरने के लिए भगवंत मान, केजरीवाल तथा इनके मंत्री व विधायक किसी के भी नाम का इस्तेमाल करने में जरा भी संकोच नहीं करते। शर्मा ने कहा कि पंजाब मच रिहै ते भगवंत मान दूजे सूबियाँ ‘च जा के नच रिहै। पंजाब में गैंगस्टर राज चरम पर है और रोज़ाना राज्य में गोलीबारी तथा हत्याओं की वारदातें आम हो चुकी हैं। नशे से रोज़ाना नौजवानों की मौतें हो रही हैं, लेकिन भगवंत मान या उनका कोई मंत्री इस बारे में कोई बात नहीं करता!

अश्वनी शर्मा ने कहा कि सदन के फ्लोर की मर्यादा को तार-तार करते हुए आप विधायक द्वारा सदन के फ्लोर पर संविधान की मर्यादा को तार-तार करते हुए ‘ओपरेशन लोटस’ के तहत देश के जिन दिग्गज नेताओं का नाम लिया गया है, अगर मुख्यमंत्री भगवंत मान या उनकी सरकार में हिम्मत है तो विधायक द्वारा लिए गए नामों के विरुद्ध कार्यवाही क्यूँ नहीं करते? शर्मा ने भगवंत मान से कहा कि पंजाब में सरकार आपकी है और पुलिस भी आपकी है, तो फिर किस से डरते हैं? शर्मा ने कहा कि दरअसल भगवंत मान सरकार द्वारा बोले गए झूठ के कोई पैर ही नहीं हैं। यह लोग सिर्फ शगूफा छोड़ना जानते हैं और जब इनसे सवाल किया जाता है तो गधे के सिर के सींग की तरफ गायब हो जाते हैं।
अश्वनी शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान ने 27 सितंबर से लेकर 3 अक्तूबर तक बुलाए गए सत्र में अभी तक बिजली, पराली जलाने तथा जीएसटी संबंधी किसी भी मुद्दे पर कोई चर्चा नहीं की, जबकि इस सदन में सिर्फ विश्वासमत का मता पास करवाया है। भगवंत मान ने माननीय राज्यपाल द्वारा सदन चलाने संबंधी मुद्दों की माँगी गई जानकारी भी राज्यपाल को गलत मुहैया करवाई और उसके बाद सदन में बाबा साहिब डॉ. भीम राव अंबेडकर द्वारा लिखित संविधान की जी भर कर धज्जियाँ उड़ाई। उधर इस सरकार के मंत्री व विधायक भी केजरीवाल व भगवंत मान से कम नहीं हैं। केजरीवाल, भगवंत मान से लेकर इनके सभी मंत्रियों व विधायकों ने झूठ बोलने में पीएचडी कर रखी है। यह लोग जनता से किए गए अपने वादों को तो पूरा कर नहीं सकते, इसलिए जनता का ध्यान भटकाने के लिए रोज़ाना झूठ पर झूठ बोल कर उन्हें मुर्ख बनाते रहते हैं। लेकिन अब राज्य की जनता भी इनके झूठ और इनकी चालों को भली-भांति समझ चुकी है। इसका स्पष्ट उदहारण मुख्यमंत्री भगवंत मान के अपने संसदीय क्षेत्र में संगरूर में हुए लोकसभा चुनाव में आप प्रत्याक्षी को मिली हार है।