Breaking NEWSCrimeGeneralJalandharLatest newsPunjabTOP STORIESTrending

जालन्धर के मशहूर कॉमेडियन काके शाह ने विदेश भेजने के नाम पर की ठगी

Spread the News

जालन्धर 9, फरवरी (डीडी न्यूजपेपर) : पंजाब के मशहूर कॉमेडियन काके शाह द्वारा की गई ठगी को लेकर पीड़ित पक्ष आज पुलिस कमिश्नर के ऑफिस में पहुंचे। जहां उन्होंने बताया कि काके शाह हमारे साथ विदेश भेजने के नाम पर ठगी कर विदेश भाग गया है।जानकारी देते हुए नवनीत आनंद निवासी रस्ता मोहल्ला ने बताया कि कॉमेडियन काके शाह ने मुझे विदेश भेजने का वादा किया था।जिसके बाद उसने 10 लाख की मांग की थी।जिसमे से हमने उसे 6 लाख रुपए दे दिए थे। लेकिन बाकी 4 लाख वीजा आने के बाद का कहा था। लेकिन वह हमसे पैसे लेकर वीजा तक नहीं लगवा रहा था। आनंद ने यह भी बताया कि पुलिस उस पर इतनी मेहरबान रही कि मेरी शिकायत देने के बावजूद भी उस पर करीब 5 महीने बाद मामला दर्ज किया। पुलिस द्वारा मामला तो दर्ज कर दिया था। लेकिन उसकी गिरफ्तारी कभी नहीं की गई। जिसके चलते अब वह विदेश चला गया है। काके शाह ने कई बार यह धमकियां भी दी हैं कि मेरी पहुंच बहुत ऊपर तक है पुलिस भी मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकती। आज हम यही फरियाद लेकर पुलिस कमिश्नर के पास आए हैं कि काके शाह को गिरफ्तार कर हमारे जितने भी पैसे हैं वापस दिलवाए जाएं।