Breaking NEWSDelhiGeneralHimachal PradeshIndiaLatest newsPunjabTOP STORIESTrending

अगर आपका भी अपने Aadhaar Card मे गलत है नाम की स्पेलिंग, तो जानें ऑनलाइन कैसे घर बैठे कर पाएंगे सही जाने पूरी जानकारी 

Spread the News

FEB 12, 2023 पर 15:20 PM। Aadhaar Card बता दें कि कई जगहों पर आधार कार्ड पहचान पत्र के तौर पर यूज होता है। ऐसे में अगर आपके नाम की स्पेलिंग आधार में सही नहीं है तो आप सरकारी सुविधाओं का फायदा उठाने से वंचित हो सकते हैं। लेकिन अगर आपके आधार कार्ड में कोई मिस्टेक है तो आप ऑनलाइन तरीके से इसे घर बैठे सही कर सकते हैं|

Aadhaar Card में गलत है नाम की स्पेलिंग, जानें ऑनलाइन कैसे कर पाएंगे सही

AADHAAR CARD में गलत है नाम की स्पेलिंग, जानें ऑनलाइन कैसे कर पाएंगे सही

 

क्या है नाम सही करने का स्टेप बाय स्टेप प्रॉसेस

1- आधार कार्ड में अपना नाम सही करने के लिए सबसे पहले

आपको इसी ऑफीशियल वेबसाइट ssup.uidai.gov.in पर

जाकर इसके सेल्फ-सर्विस अपडेट पोर्टल पर जाना होगा।

2- इसके बाद दूसरे स्टेप में आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल

नंबर पर आए ओटीपी को इंटर करके लॉगइन करना होगा।

3- तीसरे स्टेप में आपको ‘सर्विस’ सेक्शन के तहत ‘अपडेट

आधार ऑनलाइन’ पर क्लिक करना होगा।

4- चौथे स्टेप में आपको नेम एडिट के ऑप्शन पर जाकर अपने

नाम की स्पेलिंग को सही करना होगा।

5- पांचवे स्टेप में आपको सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना

होगा।

नाम सही करने के लिए देनी होगी 50 रुपये की फीस