Amritsar CityBreaking NEWSLatest newsPoliticsPunjabTOP STORIESTrending

गार्डन एनक्लेव व आस-पास कलोनियों की वर्षों से चली आ रही सीवरेज समस्या का डॉ. राजू ने करवाया समाधान।

Spread the News

अमृतसर: 12 फरवरी (डीडी न्यूजपेपर), भारतीय जनता पार्टी द्वारा जनता की समस्याओं हल करवाने हेतु उनके पदाधिकारी जनता तक लगातार पहुँच कर रहे हैं और उन्हें हल करवा रहे हैं। इसी कड़ी में पूर्वी विधानसभा में पड़ने वाली वार्ड 32 के तथा इसके आस-पास के ईलाकों गार्डन एनक्लेव, प्रीतम एन्क्लेव, हरदेव एन्क्लेव तथा उसके आस-पास के ईलाकों के निवासियों की वर्षों से चली आ रही सीवरेज समस्या को लेकर भारतीय जनता पार्टी के पूर्वी विधानसभा के इंचार्ज तथा भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्व आईएएस डॉ. जगमोहन सिंह राजू ने हल करवाया। जिसके लिए संबंधित विभाग द्वारा लिखित रूप में आदेश जारी कर दिया गया है।

डॉ. राजू ने जारी अपनी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि गुरुनगरी अमृतसर के बाईपास इलाके में पड़ने वाली उपरोक्त कॉलोनियों के निवासी पिछले लगभग 20 से अधिक वर्षों से सीवरेज की समस्या से जूझ रहे थे। कॉलोनियों में सीवरेज तो डाला गया था, लेकिन इसे नेशनल हाईवे के पार पड़े में मुख्य सीवरेज पाईप लाईन से नहीं जोड़ा गया था। कई बार इस संबंध में संबंधित विभाग तथा नेताओं के पास सीवरेज की समस्या के हल के लिए गुहार लगाई गई, लेकिन आज तक किसी ने कुछ नहीं किया। कई बार इस समस्या को लेकर धरने-प्रदर्शन भी किए गए, लेकिन फिर भी कोई समाधान नहीं हुआ। आखिरकार अब इस संबंध में ईलाका निवासियों द्वारा सीवरेज की समस्या को लेकर डॉ. राजू को लिखित तथा मौका दिखा कर इस समस्या का समाधान करवाने की मांग की गई थी। जिसके संबंध में डॉ. राजू द्वारा भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार) से पत्राचार तथा संबंधित विभाग के उच्चाधिकारियों से मुलाकात कर इसका समाधान करने को कहा गया।

डॉ. राजू ने कहा कि उनके द्वारा विभाग के अधिकारीयों के साथ किए पत्राचार तथा दस्तावेजी कार्यवाही के बाद नेशनल हाईवे अथारिटी ऑफ़ इंडिया के अधिकारीयों द्वारा इस मामले का एक महीने में समाधान करने का आश्वासन दिया गया था। जिसके बाद भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार) द्वारा अब राजमार्ग के नीचे से सीवरेज पाईप लाइन डालने की मंजूरी देते हुए आदेश जारी कर दिए गए हैं। डॉ. राजू ने कहा कि भाजपा अपनी कहनी और कथनी के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध है और जनता की समस्याओं के समाधान के लिए लगातार कार्यरत्त है।