पंजाब के अनुसूचित जाति, दलितों के हक के लिए मजबूती से खड़ा रहेगा भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा : सुच्चा राम लद्दड़
चंडीगढ़: 17 फरवरी (डीडी न्यूजपेपर ), पंजाब की अनुसूचित जातियों तथा दलितों के हक में डट कर पहरा देगी। ये बातें भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा पंजाब के प्रदेश अध्यक्ष एस आर लद्दड़ ने भाजपा के प्रदेश कार्यालय चंडीगढ़ में एससी मोर्चा की बैठक के दौरान संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार केंद्र सरकार द्वारा जरूरतमंदों, एससी और दलितों के कल्याण के लिए भेजे जा रहे फंड का दुरूपयोग कर रही है।एस आर लद्दड़ ने कहा कि भगवंत मान सरकार केंद्र की मोदी सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं को पंजाब में लागू करे और मोदी सरकार द्वारा भेजी गई जन कल्याणकारी स्कीमों की राशि का समुचित उपयोग करे। उन्होंने कहा कि भगवंत मान सरकार अगर अनुसूचित जाति विरोधी, घटिया और दलित विरोधी रवैया नहीं छोड़ती तो भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा सड़कों पर उतरने से परहेज नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार गरीबों, जरूरतमंदों, अनुसूचित जाति के लोगों के जीवन स्तर को ऊँचा उठाने के लिए लगातार प्रयासरत्त है और ठोस कदम उठा रही है।
एसआर लद्दड़ ने कहा कि भगवंत मान सरकार ने मोदी सरकार के अरबों रुपये के फंड का दुरूपयोग किया, जिससे पंजाब के अनुसूचित जाति और दलित वर्ग को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस मौके पर पूर्व विधायक बलविंदर सिंह लाडी, नमिषा मेहता विधानसभा क्षेत्र प्रभारी गढ़शंकर, हरदीप सिंह महामंत्री, डॉ. दीपक ज्योति मोर्चा उपाध्यक्ष, मोहित भारद्वाज, सविंदर छजलवड्डी, संतोख सिंह गुमटाला, पूरन चंद, अजय परोचा धुरी, राम पाल विक्की, निर्मल सिंह के अलावा बड़ी संख्या में कार्यकारिणी सदस्य मौजूद थे।