, स्पोर्ट्स जॉन एकेडमी में केक काटकर 14 वा विश्व थांग ता दिवस मनाया गया इस मौके पर राजस्थान थांग ता के संरक्षण उम्मेद सिंह शेखावत
बगड़,(डीडी न्यूजपेपर) ,स्पोर्ट्स जॉन एकेडमी में केक काटकर 14 वा विश्व थांग ता दिवस मनाया गया इस मौके पर राजस्थान थांग ता के संरक्षण उम्मेद सिंह शेखावत ने बताया कि थांग ता एक भारतीय प्राचीन मार्शल आर्ट्स है जो की मणिपुरी मार्शल आर्ट के नाम से जानी जाती है और थांग ता फेडरेशन आफ इंडिया के प्रेम कुमार जी , विनोद शर्मा जी ,किरण कुमार जी और श्यामनन्दा जी की महन्त से ही थांग ता को खेलो इंडिया में जोड़ा गया है | थांग ता को ह्येन लाललोंग के नाम से भी जाना जाता था जिसका अर्थ है ‘तलवार और भाले की कला’। विश्व में 20 से ज्यादा देशों में थांग ता खेल खेला जाता है थांग ता तलवार और ढाल से खेला जाता है। फिलहाल केंद्र सरकार के स्पोर्ट्स मिनिस्टर श्रीमान अनुराग ठाकुर जी ने यह आदेश दिया है की खेलो इंडिया में मेडल जीतने वालों को केंद्र सरकार की सभी नौकरियों में विशेष छूट मिलेगी इस निर्णय से खिलाड़ियों का बहुत फायदा होगा । एकेडमी के संचालक और राजस्थान थांग ता के वाइस प्रेसिडेंट राकेश सैनी ने केक काट कर सभी का धन्यवाद दिया और कहा की खेल हमारे जीवन में बहुत जरूरी है खेल के बिना जीवन अधूरा है | थांग ता खेल को खेलो इंडिया, स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिय, स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया , वर्ल्ड मार्शल आर्ट यूनियन , एक भारत श्रेष्ठ भारत , फिट इंडिया , नेशनल एंटी ड्रॉपिंग एजेंसी, अदि से मान्यता प्रपात है| इस मौके पर राजस्थान थांग ता के कोषाध्यक्ष संजय सरण, सीनियर जॉइंट सेक्रेटरी कोमल कवर,जॉइंट सेक्रेटरी ब्रजराज सिंह , अजय शेखावत , झुंझुनूं थांग ता से संदीप धतरवाल , प्रवीण कालेर ,आदिल चौहान , तोसीफ बलारा, अनीश जाटू निक्की, पंकज बिजारनीय, अंकित शर्मा ,अनिल बागोरिया , रजनीकांत शर्मा, यशवर्धन राठौर , अंसार चौहान , अरीश चौहान , आसिफ़ चौहान, कुलदीप लांबा , मेनपाल सिंह , ऋतिक कड़वासरा आदि उपस्थित हुए ।