Amritsar CityBreaking NEWSCrimeLatest newsNewsPunjabTOP STORIESTrendingVillage NEWS

ब्रेकिंग न्यूज: बहु ने अपनी सास को मौत के घाट उतारा पुलिस ने बहु को किया गिरफ्तार। पढ़ें पूरी खबर

Spread the News

डीडी न्यूजपेपर।

अमृतसर: गांव ससरा कलां में सास को करंट लगाकर मौत के घाट उतारने के मामले की गुत्थी को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर सुलझा लिया है। झंडेर थाना पुलिस ने बुजुर्ग महिला की हत्या करने वाली बहू को गिरफ्तार कर लिया है। झंडेर थाने के एसएचओ सतनाम सिंह ने बताया कि 24 फरवरी को गांव ससरा कलां में चन्नन सिंह की पत्नी अमरजीत कौर की हत्या संबंधी मृतक महिला के भाई महिंदर सिंह निवासी बाल सचंदर के बयान पर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ 302 के तहत मामला दर्ज किया गया था।जिसकी पुलिस द्वारा गहनता से जांच की जा रही थी। इस दौरान पुलिस ने गुत्थी सुलझाते हुए मृतक महिला की बहू को गिरफ्तार किया। शक के आधार पर गिरफ्तार बहू नरिंदरजीत कौर पत्नी सुरजीत सिंह को हिरासत में लिया गया था। इस दौरान पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि उसने ही अपनी सास का कत्ल किया है। उसने बताया कि पहले उसके सिर में गोली मारी, फिर उसे करंट लगा दिया और अंत में उसे रस्सी से लटका कर मार डाला और अपने रिश्तेदारों से झूठ बोला कि करंट लगने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी महिला का दो दिन का रिमांड हासिल किया है।