Breaking NEWSCrimeJalandharLatest newsNewsPoliticsPunjabTOP STORIESTrending

जालन्धर के पूर्व पार्षद विक्की कालिया के बेटे अंशुमन कालिया ने आज कोर्ट में किया सरेंडर 

Spread the News

जालंधर । विधायक बावा हैनरी द्वारा दी गई 60 लाख रुपए की सरकारी ग्रांट का निजी तौर पर इस्तेमाल करने के मामले में वांटेड पूर्व पार्षद विक्की कालिया के बेटे अंशुमन कालिया ने आज कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। जिसके बाद थाना 8 की पुलिस ने उसे अपनी कस्टडी में ले लिया। बता दें कि इस ग्रांट के मामले में पूर्व पार्षद विक्की कालिया ने जहरीली वस्तु खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली थी।इस दौरान विक्की कालिया ने सुसाइड नोट में कई लोगों के नाम लिखे थे। वहीं इस मामले को लेकर अंशुमन काफी समय से फरार चल रहा था। अंशुमन की तलाश में पुलिस ने कई स्थानों पर रेड भी की लेकिन वह पुलिस के हाथ नही आ सका था। थाना 8 के एडिशनल प्रभारी सुरिंदर सिंह ने बताया कि कागजी कार्रवाई करके उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ की जायेगी। अंशुमन कालिया जमानत के लिए कई बार याचिका भी डाल चुका है लेकिन उसकी बेल मंजूर नहीं की गई थी। जिसके बाद आज उसने खुद ही कोर्ट में संरेडर कर दिया है।