Stock Market LIVE: मार्केट में निचले स्तरों से रिकवरी; सेंसेक्स 58100 के पार, इन शेयरों में जोरदार खरीदारी
दोआबा दस्तक न्यूजः शेयर बाजार में गुरुवार निचने स्तरों से जोरदार रिकवरी देखने को मिल रही है. सेंसेक्स 58100 के पार कारोबार कर रहा है, जबकि निफ्टी भी 17100 के अहम स्तरों से पार पहुंच गया है. बाजार की रिकवरी को ऑटो, FMCG शेयरों से सपोर्ट मिल रहा है. दुनियाभर के बाजार में लौटी तेजी से मार्केट की रिकवरी को सपोर्ट मिल रहा है. इसके अलावा डॉलर के मुकाबले रुपए की मजबूती भी बाजार को सपोर्ट कर रहा है।
निफ्टी में चढ़ने वाले शेयर
Hindalco +1.8%
Maruti +1.2%
Nestle +1%
Tata Motors +1%
गिरने वाले स्टॉक्स
Asian Paints -2%
Hcl Tech -1.2%
Wipro -1%
Infosys -1%
IT स्टॉक्स ने बनाया बाजार पर दबाव
शेयर बाजार की बिकवाली में टेक्नोलॉजी शेयरों ने दबाव बनाया है. निफ्टी IT इंडेक्स करीब 1 फीसदी टूट गया है. इसमें Persistent System का शेयर 2% की गिरावट के साथ टॉप लूजर है.
सेंसेक्स में आधे से ज्यादा शेयर टूटे
BSE सेंसेक्स में शामिल 30 में से 19 शेयर लाल निशान में ट्रेड कर रहे हैं. इंडेक्स में एशियन पेंट्स का शेयर 2% से ज्यादा की गिरावट के साथ टॉप लूजर है. जबकि भारती एयरटेल का शेयर करीब 1 फीसदी की मजबूती के साथ इंडेक्स में टॉप गेनर है।