Harjot Bains Marriage: पंजाब के मंत्री हरजोत बैंस ज्योति यादव संग विवाह बंधन में बंधे
दोआबा दस्तक न्यूजः पंजाब के मंत्री हरजोत बैंस शनिवार को आईपीएस ज्योति यादव के साथ विवाह बंधन में बंध गए। उनका आनंद कारज नंगल के ऐतिहासिक गुरुद्वारा विभोर साहिब में संपन्न हुआ। इस मौके पर पंजाब विधानसभा अध्यक्ष कुलतार सिंह संधवा के अलावा परिवार के सदस्य ही मौजूद रहे।
दूल्हे के लिबास में एडवोकेट हरजोत सिंह बैंस और लाल जोड़े में उनकी पत्नी बहुत ही खूबसूरत नजर आ रहे थे। इस विवाह को लेकर गुरुद्वारा विभोर साहिब में सुरक्षा के पूर्ण इंतजाम किए गए थे। विवाह में दिल्ली और पंजाब के मुख्यमंत्री के आने की चर्चाएं तो थी लेकिन मौसम खराब होने के कारण वह नहीं आ पाए। नवविवाहित जोड़ी की रिसेप्शन पार्टी शनिवार शाम छह बजे नयां नंगल के एनएफएल स्टेडियम में होगी। रिसेप्शन में बैंस के सहयोगी मंत्रियों और नेताओं के आने की संभावना है।