अतीक और अशरफ की माैत मामला…घटनास्थल पर फिर से वही दृष्य फिल्माएगी यूपी पुलिस
Doaba News Jalandhar
यूपी पुलिस की कस्टडी में तीन युवकों ने माफिया अतीक और उसके भाई की गोलियां मारकर हत्या कर दी थी। तब से यूपी सरकार और यूपी पुलिस विपक्ष के सवालों के घेरे में हैं। कोर्ट में हत्यारों का रिमांड लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। अभी तक तीनों से मोबाइल की बरामदगी नहीं हो पाई है। वहीं पुलिस घटना के रहस्य को सुलझाने के लिए घटनास्थल पर फिर से सीन रिक्रिऐट करेगी यानी वही घटना फिर से फिल्माएगी।
लवलेश, सनी और अरुण को बुधवार सुबह कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस ने तीनों का 7 दिन का रिमांड मांगा है अभी तक कोर्ट ने इस पर फैसला नहीं लिया है।
हत्यारों की सुरक्षा कड़ी, तीनों के आकाओं का पता लगा रही पुलिस
तीनों हमलावरों को बुधवार को कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट लाया गया। वहीं पुलिस ने अभी मोबाइल बरामद नहीं किए हैं। रिमांड में मोबाइल का राज पता लगाने की कोशिश रहेगी। वहीं पुलिस तीनों हत्यारों के आकाओं का भी पता लगाने में जुटी है।
गुड्डू मुस्लिम के घर पर भी बुलडोजर चलाने की तैयारी
उधर, योगी आदित्यनाथ की सरकार बुल्डोजर चलाने के लिए आमदा हो गई है। अब तैयारी गुड्डू मुस्लिम के घर को धवस्त करने की है। उमेश पाल हत्याकांड में यह भी मुख्य आरोपी रहा।प्रयागराज डेवलपमेंट अथारिटी ने गुड्डू के घर पर नोटिस लगा दिया है।
लेडी डॉन शाइस्ता की तलाश जारी
उधर अतीक की पत्नी ने अभी तक सरेंडर नहीं किया है। अतीक को दफनाते वक्त मिट्टी की रस्म निभाने भी वह नहीं पहुंची। उसे पकड़ने के लिए पुलिस ने दबिश तेज कर दी है।