PunjabBreaking NEWSJalandharLatest newsNewsPoliticsTOP STORIESTrending

अब दिल्ली में Apple… दिल्ली में खुला दूसरा स्टोर, मगर मुंबई से कुछ छोटा

Spread the News

Doaba Dastak News Jalandhar


नई दिल्ली के साकेत में एप्पल ने अपना भारत का दूसरा एक्सक्लूसिव स्टोर खोल दिया है। कंपनी के सीईओ टिम कुक ने हाथ हिलाकर अपने ग्राहकों का इस्तकबाल किया। ग्राहकों ने भी तालियों से उनका स्वागत किया। बता दें कि दो दिन पहले ही एप्पल ने भारत का अपना पहला स्टोर नवीं मुंबई के जीयो माल में अपना पहला स्टोर खोला था। अब इन दोनों स्टोर में 50 फीसद महिलाएं आपको मोबाइल के फीचर बताती नजर आएंगी। यहां कंपनी का हर प्रोड्कट नजर आएगा। एप्पल फोन, आई पैड, आई पॉड, एप्पल वॉच से लेकर इयर फोन तक यहां मिलेंगे। ग्राहकों के लिए खोले गए दोनों स्टोर एप्पल के लिए खास हैं। सालों से एप्पल प्रोडक्ट्स को फ्रेंजाइजी और पार्टनर स्टोर के जरिए बेचने के बाद कंपनी ने एक नई शुरुआत की है।

See Photographs

 

15 भाषाओं में मिलेगी एप्पल प्रोडक्ट की जानकारी

एप्पल के लिए भारत चीन के बाद दूसरा बड़ा बाजार है। यहां एप्पल फोन को लोग स्टेटस से जोड़कर देखते हैं। यहां आईफोन ही नहीं, दूसरे कई प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल सैकड़ों यूजर्स द्वारा किया जाता है। एपल स्टोर में यूजर्स के लिए एपल के सारे प्रोडक्ट्स की सुविधा मौजूद रहेगी। इन स्टोर्स पर यूजर्स को प्रोडक्ट से जुड़ी जानकारी के लिए एक्सपर्ट की सुविधा दी गई है। इन एक्सपर्ट्स को 15 से ज्यााद भाषाओं का ज्ञान है। इन्हें देश भर से अलग-अलग राज्यों से चुना गया है। टिम कुक कंपनी के इस खास मौके पर खुद 7 साल बाद भारत यात्रा पर आए हैं। जहां मुंबई में उत्साहित यूजर्स को देख कर टिम कुक के चेहरे पर चमक रही. वहीं ठीक ऐसा ही नजारा आज दिल्ली में रहा