PunjabBreaking NEWSJalandharLatest newsNewsPoliticsTOP STORIESTrending

Punjab…गाल पर तिरंगा लगा हरमंदिर आने वाली लड़की ने भी मांगी माफी, क्या बोली-पढ़े पूरी खबर

Spread the News

Doaba Dastak News Jalandhar


Punjab…गाल पर तिरंगा लगा हरमंदिर आने वाली लड़की ने भी मांगी माफी, क्या बोली-पढ़े पूरी खबर

अपनी गाल पर तिरंगा बनवाकर श्री हरिमंदिर साहिब में माथा टेकने पहुंची युवती को रोकने के मामले में एसजीपीसी की तरफ से माफी मांगने के बताद अब युवती के पिता और युवती ने भी माफी मांग ली है। बता दें कि कि चेहरे पर तिरंगा बना होने के कारण श्री दरबार साहिब में युवती को प्रवेश से रोक दिया गया था। एक सेवादार द्वारा किए गए इस काम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। एसजीपीसी ने बीच में आते हुए लड़की को बाद में माथा भी टेकाया था। यह सब बहसबाजी में हो गया था। यह इंडिया नहीं पंजाब लाइन पर ज्यादा विरोध हुआ था।

मैं अभी बहुत छोटी हूं। मुझसे किसी को भी माफी मांगने की जरूरत नहीं है। यह सब भूलबस हो गया था। अगर घटना के दौरान मैंने किसी को गलत शब्द बोल हों या मेरे शब्दों से किसी के मन को ठेस पहुंची हो तो मैं माफी मांगती हूं।

खुद को लड़की का पिता बताने वाले ने भी मांगी माफी

गाल पर तिरंगे वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। वीडियो में एक व्यक्ति, जो खुद को लड़की का पिता बता रहे हैं, उन्होंने ने भी अपनी बेटी से श्री हरमंदिर साहिब के दर्शन के दौरान हुई गलती के लिए माफी मांगी है। सेवादार सर्बजीत सिंह ने युवती को यह कहते हुए श्री हरमंदिर साहिब में जाने से रोक दिया था कि उसके चेहरे पर तिरंगा बना है। दोनों के में बहस हो गई थी। युवती ने सेवादार से पूछा कि क्या स्वर्ण मंदिर इंडिया में नहीं है तो सेवादार ने कहा था कि यह पंजाब है, इंडिया नहीं।