PunjabJalandharLatest newsNewsPoliticsTOP STORIESTrending

Attack on Army…आग से जले आर्मी के वाहन में शहीद पांच में से 4 जवान पंजाब के

Spread the News

पीपुल्स एंटी-फासिस्ट फ्रंट की तरफ से किए गए आतंकी हमले में आर्मी के वाहन को आग लगने से पांच जवान शरीद हो गए। बीते दिन कश्मीर के पुंछ में हुए आतंकी हमले में सेना के वाहन को आग लग गई। पांच शहीदों में से 4 पंजाब के रहने वाले थे। एक जवान मोगा, एक जिला गुरदासपुर का है। वहीं घटना की जांच एनआईए ने शुरू कर दी है। सुबह ही एनआईए के अधिकारी ड्रोन और स्निफर डॉग लेकर पहुंचे और जांच शुरू की।

पुंछ से 90 किलोमीटर दूर है घटनास्थल

सुरक्षा बलों ने ड्रोन और कुत्तों की मदद से डॉग से सर्च शुरू की है। वीरवार को राष्ट्रीय रायफल्स यूनिट के 5 जवान शहीद हो गए थे। हमला दोपहर 3 बजे राजौरी सेक्टर में तब हुआ, जब सेना के तीन वाहन जवानों को लेकर राजौरी-पुंछ नेशनल हाइवे पर भीमबेर गली से पुंछ की तरफ जा रहे थे। तेज बारिश और कम दृश्यता का फायदा उठाकर आतंकियों ने घात लगाकर एक वाहन को घेरा। इसके बाद ग्रेनेड फेंके और करीब 50 राउंड फायर किए।

 जानें पीएएफएफ कौन है…

पीपुल्स एंटी-फासिस्ट फ्रंट पाकिस्तान के संगठन जेश-ए-मोहम्मद से संबंधित है। धारा 370 हटाने के बाद से ही PAFF का नाम सामने आने लगा था। यह संगठन अंसार गजवत-उल-हिंद के मारे गए कमांडर जाकिर मूसा से प्रेरित है, जो आतंकी संगठन अल-कायदा का वफादार माना जाता है।

 

यह जवान हुए शहीद


लांस नायक देबाशीष बसवाल

लांस नायक कुलवंत सिंह

सिपाही हरकिशन सिंह

सिपाही सेवक सिंह

हवलदार मनदीप सिंह

लांस नायक देबाशीष बसवाल (ओडिशा)

 

370 हटने के बाद कश्मीर में पर्यटन बहाल होने से नाखुश था संगठन

जिस आतंकी संगठन ने सेना के वाहन को निशाना बनाया वह जी-20 में हुए पर्यटन समझौते सहित 370 आर्टिकल हटने के बाद कश्मीर में पर्यटन बहाल होने से नाखुश था। डिफेंस एक्सपर्ट मेजर जनरल (रिटायर्ड) पीके सहगल ने इस हमले की वजह सतर्कता की कमी बताई। उन्होंने कहा, ‘ये स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर है कि जब खराब मौसम होता है, बारिश हो, फॉग हो उस समय इस तरह के हमले हो सकते हैं।

 

डेढ़ साल की बच्ची , तीन साल का बेटा है लांसनायक कुलवंत का, पिता ने पिया था शहादत का जाम

लांस नायक कुलवंत सिंह के पिता ने भी कारगिल के दौरान शहादत का जाम पिया था। अब वह खुद शहीद हो गए। उनका अभी तीन साल का बेटा और डेढ़ महीने की बेटी है। शहीद होने की सूचना जैसे ही उसके घर पहुंची तो घर में मातम छा गया। पत्नी संदीप कौर का बुरा हाल है। कुलवंत सिंह एक महीना पहले ही छुट्‌टी काटकर वापस लौटे थे।

 

बठिंडा का जवान भी शहीद… बाघा गांव के हैं सेवक सिंह, मां-बाप के इकलौते थे

राष्ट्रीय राइफ़ल्स यूनिट का सदस्य सेवक सिंह 2018 में सेना में भर्ती हुआ था और अपने मां-बाप का इकलौता बेटा था। पिता गुरचरण सिंह ने बताया कि सेवक 20 दिन पहले ही छुट्‌टी खत्म करके ड्यूटी पर गया था।

 

 

 

पुंछ में मोगा का लांस नायक शहीद:कुलवंत की डेढ़ साल की बेटी और 3 महीने का बेटा; पिता ने कारगिल वॉर में दी शहादत

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में गुरुवार दोपहर करीब 3 बजे सेना के ट्रक पर आतंकियों ने हमला किया। इसके बाद ट्रक में आग लग गई, जिसमें जलकर 5 जवान शहीद हो गए। शहीद जवानों में पंजाब के मोगा जिले के गांव चड़िक निवासी लांस नायक कुलवंत सिंह भी शामिल है।

शहीद के परिवार-गांव में पसरा मातम
कुलवंत सिंह के शहीद होने की सूचना जैसे ही उसके घर पहुंची तो घर में मातम छा गया। पत्नी संदीप कौर का बुरा हाल है। शहीद की डेढ़ साल की बेटी और 3 महीने का बेटा है। शहीद के पिता बलदेव सिंह कारगिल युद्ध के दौरान शहीद हो गए थे। शहीद कुलवंत सिंह एक महीना पहले ही छुट्‌टी से लौटा काटकर वापस गया था।