Jalandhar

अवैध कालोनियों के बिछ रहे जाल पर आखिर कब लगेगी लगाम

Spread the News

दोआबा दस्तक न्यूजः शहर और आसपास के इलाकों में जमीन के कारोबार पर माफिया सक्रिय हैं। नियम कायदे को ताक पर रखकर कालोनी काटी जा रही हैं। कृषि भूमि का भू-उपयोग बदलने के नियम का भी कड़ाई से पालन नहीं हो रहा है, जिसका फायदा माफिया उठा रहे हैं। यह खेल सियासत से गठजोड़ और प्रशासनिक स्तर पर सेटिग से चल रहा है। इससे न केवल सरकार को राजस्व के रूप में नुकसान पहुंचाया जा रहा है, बल्कि अनधिकृत कालोनी में प्लाट खरीदने वालों को भी ठगा जा रहा है। ऐसा ही एक मामला बुलंदपुर रोड पर फैक्ट्रियों के सामने मिला है।

—–

दलाल कराते हैं नक्शे पास कराने में सेटिग

अनधिकृत कालोनियों में तेजी से अवैध निर्माण हो रहे हैं। अवैध कालोनियों के मनमाने प्लान पर तहसील दफ्तर में मुहर भी लग रही है। इसमें जमीन की जांच और निर्माण से आसपास के इलाकों में होने वाली समस्याओं का भी ध्यान नहीं रखा जा रहा। दलालों की सक्रियता से ही मनमाने काम कराए जा रहे हैं।