Breaking NEWSChandigarhGadgetsGeneralGood newsJalandharLatest newsLatest update NewsNewsPoliticsPunjabSchool newsSportsTechnologyTop NewsTrendingVillage NEWS

पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने कहां अब सरकारी स्कूलों में भी लगेगा समर कैंप

Spread the News

29/5 डीडी न्यूजपेपर

पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने कहां दी पंजाब के सारे स्कूलों में अब 1 जून से 2 जुलाई तक गर्मियों की छुट्टियां हो गई हैं और बच्चे अपने घर में फ्री रहेंगे इसके लिए हरजोत बैंस ने ट्वीट करके बताया कि स्कूल सिख्या बोर्ड पंजाब की तरफ से अब 1 जून से 2 जुलाई 2023 तक पंजाब के सारे स्कूलों में छुट्टियां हैं पर अब 3 से 15 जुलाई तक सारे सरकारी स्कूल और प्री प्राइमरी जोकि आठवीं कक्षा तक के सारे विद्यार्थियों को सुबह 8:00 से 11:00 तक समर कैंप लगाया जाएगा और इसमें सभी बच्चे भाग लेंगे।