कैम्ब्रिज ओवरसीज़ स्कूल के छात्रों ने कराटे प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया
डीडी न्यूजपेपर।
कैम्ब्रिज ओवरसीज़ स्कूल मुकेरियाँ में बच्चों की बुद्धि के साथसाथ उनके शारीरिक विकास के लिए स्कूल में उनको अलर्गअलग खेल सिखाए जाते हैं। जिस के लिए स्कूल में खेल के विभिन्न प्रकार के मैदान भी बनाए गए हैं और अलगअलग खेल अध्यापक भी नियुक्त किए गए हैं जो समयसमय पर बच्चों का सही मार्गदर्शन करते हैं और बच्चे अलगअलग खेलों में भाग लेते हुए बढ़िया प्रदर्शन भी करते हैं।जिला स्तरीय कराटे खेल मुकाबलों में सूज़ल मेहरा कक्षातीसरी आर्यन मेहरा कक्षातीसरी समर मन्हास कक्षापाँचवी मनराज़दीप सिंह कक्षापाँचवी नैतिक मेहरा कक्षापाँचवी राईसा चौधरी कक्षापाँचवी एकमजोत कौर कक्षाचौथी सहजवीर सिंह कक्षाछठी हरप्रीत कौर कक्षासातवीं ने पहला स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक प्राप्त किए। अब बात करते हैं रजत पदक की इसमें भी कैम्ब्रिज ओवरसीज़ स्कूल मुकेरियाँ के विद्यार्थियों ने अपना परचम फहराया। सात्विक अग्रवाल कक्षापहली दिव्यांश ठाकुर कक्षादूसरी आरिश वर्मा कक्षाचौथी आरव कक्षाचौथी आराध्या कक्षाचौथी अनिका शर्मा कक्षापाँचवी कृतिका कक्षाछठी आर्यन शर्मा कक्षा छठी आयुषी ठाकुर कक्षा छठी अमरप्रीत कक्षा सातवीं ठाकुर तनवीर सिंह कक्षा आठवीं ने दूसरा स्थान प्राप्त कर रजत पदक प्राप्त किए। अब बढ़ते है कांस्य पदक की ओर इसमें भी इसमें भी कैम्ब्रिज ओवरसीज़ स्कूल मुकेरियाँ के विद्यार्थियों ने अपनी श्रेष्ठता सिद्ध की। रूही ठाकुर कक्षा पहली शगुनप्रीत कक्षा दूसरी मनसीरत कौर कक्षा दूसरी अनिरूदा डडवाल कक्षा तीसरी दिवेन शर्मा कक्षा तीसरी दिव्यांश ठाकुर कक्षा तीसरी कियांश कक्षा तीसरी अनवी शर्मा कक्षा तीसरी शानवी ठाकुर कक्षा चौथी अनुरीत कौर कक्षा चौथी कृषदीप कक्षा चौथी हरमनदीप सिंह कक्षा पाँचवी समरजीत सिंह कक्षा पाँचवी रूद्र प्रताप सिंह कक्षा पाँचवी काव्यांश कक्षा पाँचवी अक्ष मन्हास कक्षा पाँचवी आराध्या कक्षा छठी कादम्वरी कक्षाछठी करूणा ठाकुर कक्षा छठी हिमानी कक्षा सातवींहृ वंशिका कक्षा सातवींहृ सिया कक्षा सातवीं ने तीसरा स्थान प्राप्त कर रजत पदक प्राप्त किए। इस अवसर पर स्कूल की प्राइमरी हेड मोनिका ठाकुर ने बच्चों के शानदार प्रदर्शन के लिए उनको शाबाशी दी तथा कहा कि हमें पढ़ाई के सार्थ साथ खेलों में भी भाग लेना चाहिए ताकि हमारा सर्वपक्षीय विकास हो सके। उन्होंने बच्चों को खेलों के लिए स्कूल द्वारा हर तरह के सहयोग देने का आश्वासन दिलाया। बच्चों के बढ़िया प्रदर्शन के लिए कैम्ब्रिज ओवरसीज़ स्कूल मुकेरियाँ के एम डी सचिन सम्याल स्कूल की चेयरपर्सन शिखा सम्याल ने बच्चों को बहुर्तबहुत बधाई दी तथा भविष्य में भी और बढ़िया प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया