नशीला पदार्थ व अवैध शराब तहित दो गिरफ्तार
मुकेरियां / एस एस पी सरताज सिंह चहल के निर्देशानुसार, सरबजीत सिंह एसपी इन्वेस्टिगेशन होशियारपुर व कुलविंदर सिंह विर्क डीएसपी मुकेरियां की अगुवाई में थाना प्रभारी मुकेरियां जोगिंदर सिंह के नेतृत्व में नशे के खिलाफ अभियान चलाया गया। जिसके तहत एसआई जगजीत सिंह ने पुलिस पार्टी ने गश्त दौरान अभिषेक पुत्र सुखा निवासी चक अल्लाह बक्श थाना मुकेरिया जिला होशियारपुर को 100 ग्राम नशीले पदार्थ सहित गिरफ्तार किया है। जिसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।
वहीं दूसरी ओर एएसआई रविंदर सिंह चौकी भगाला ने परमजीत कौर पत्नी करनैल सिंह निवासी संगो कतराला को 6750 एमएल अवैध शराब जब्त की है। जिनके खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।