बिग बॉस पर एक्स गर्लफ्रेंड के आने से क्या टेंशन में अविनाश सचदेव ?
अविनाश सचदेव बिग बॉस ओटीटी 2 के जरिए अपना जलवा बिखेरने को तैयार हैं. अविनाश के लिए सबसे बड़ा चैलेंज है कि उनकी एक्स गर्लफ्रेंड पलक पुरसवानी भी इस शो का हिस्सा हैं. पलक से अविनाश की सगाई भी हो चुकी थी और किन्हीं कारणों से टूट गई थी. अविनाश हमसे शो की प्लानिंग और पलक की मौजूदगी पर दिल खोलकर बातचीत की
बिग बॉस हाउस में अपनी तैयारी पर अविनाश कहते हैं, ‘मैंने अपने 18 साल के करियर में ऐसा कोई रिएलिटी शो किया नहीं है. हां, इससे पहले मैं नच बलिए में जरूर नजर आया था, लेकिन उसका मिजाज बिलकुल भी अलग था. मुझे इस शो के लिए खुद को तैयार करने में बहुत वक्त लगा है. हालांकि मैंने कोई प्लानिंग नहीं की है कि मैं कैसी गेम खेलने वाला हूं. हां, बस इतना यकीन है कि मैं इस शो में दिल से खेलने पर यकीन रखूंगा.’
अविनाश की एक जबरदस्त फैन फॉलोइंग रही है. ऐसे में बिग बॉस में असल रूप देखकर कहीं फैन फॉलोइंग पर कोई निगेटिव असर न पड़ जाए. इसपर अविनाश कहते हैं,बेशक, इस बात का डर तो है. मैं मानता हूं कि ऐसे रिएलिटी शोज में आपकी इमेज बन सकती है या बिलकुल बिगड़ भी सकती है. इसमें आपकी पर्सनल लाइफ और शो की लाइफ के बीच ज्यादा गैप नहीं रह पाता है.
आप भी किन चीजों पर कैसे रिएक्ट करने वाले हैं, और वो किस तरह से कैमरे पर कैप्चर होनी है, इसका कोई अंदाजा है ही नहीं. हालांकि निजी जिंदगी की बात करूं, तो मेरी लाइफ में बहुत अप्स एंड डाउन रहे हैं और मैंने उन सिचुएशन को खूबसूरती से हैंडल भी किया है. मेरे पैरेंट्स को भी मुझपर गर्व है. उनका सपोर्ट हमेशा रहा है और यही सपोर्ट मुझे घर के अंदर भी काम आने वाली है. वैसे इमेज ब्रेक होने वाली बात ही नहीं है. मैंने जो कुछ भी किया है, वो गूगल पर अवेलेबल है. मेरे फैंस को मेरे बारे में अच्छे से पता है. बस यहां मैं रियल बनकर ही खेलने वाला हूं, बाकि जो होगा, देख लेंगे.’
अविनाश आगे कहते हैं, ‘उल्टा मुझे तो यह लगता है कि लोगों को यह पता चल पाएगा कि असल जिंदगी में मैं कैसा हूं, जिसका फायदा मिलेगा.