Amritsar CityBreaking NEWSCrimeGeneralLatest newsLatest update NewsNewsPunjabTop NewsTOP STORIESVillage NEWS

पुलिस ने 55 ग्राम हेरोइन सहित 1 को किया गिरफ्तार।

Spread the News

पुलिस ने 55 ग्राम हेरोइन सहित 1 को किया गिरफ्तार।

अमृतसर , ਡੀਡੀ ਨਿਊਜ਼ਪੇਪਰ : विक्रमजीत सिंह/जीवन शर्मा थाना सुल्तानविंड की पुलिस ने 55 ग्राम हेरोइन सहित एक को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार सब- इंस्पेक्टर प्रताप सिंह ने गश्त के दौरान आरोपी अमनदीप सिंह उर्फ दीपा निवासी न्यू कोट आत्मा राम, सुल्तानविंड को गिरफ्तार किया। आरोपी से 55 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। पुलिस ने मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।