बड़ी खबर : बरनाला के गांव सेखा में दोहरा मर्डर घर में घुसकर अज्ञात लोगों ने
बरनाला , डीडी न्यूजपेपर। बरनाला के गांव सेखा में दोहरा मर्डर घर में घुसकर अज्ञात लोगों ने दो महिलाओं की हत्या कर दी और एक व्यक्ति को गंभीर रूप से घायल कर दिया।जानकारी राजदीप सिंह अपने ससुराल के गांव सेखा में घर जमाई बनकर रह रहा था,बीती रात अज्ञात लोगों ने घर में घुसकर सारे परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया,जिसमें उसकी सास हरबंस कौर और उसकी पत्नी परमजीत कौर का कत्ल कर दिया और राजदीप गंभीर रूप से घायल हो गया,घायल व्यक्ति को बरनाला के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।हत्या तेजधार हथियारों से की गई है बरनाला पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है,हत्यारे घर में लगे सीसीटीवी कैमरों के डीवीआर भी अपने साथ ले गए इस से इससे साफ पता चलता है कि जो हत्यारे आए थे वह इस घर के बारे में अच्छी तरह जानते थे क्योंकि उनको पता था कि उनके घर पर कैमरे लगे हुए हैं और हत्या करने के बाद हत्यारे इतने शातिर कि वह जाते-जाते अपने साथ है डीबीआर साथ लेंगे ताकि पुलिस इन हथियारों तक पहुंच ना सके और हत्या इतनी देर में से की थी कि घर के अंदर हर जगह पर खूनी खून बिखरा हुआ था ऐसा लगता है कि कोई पुरानी रंजिश है पुलिस इन सभी पहलुओं पर कम कर रही है