आम आदमी पार्टी के ब्लॉक अध्यक्ष पर कुछ लोगों ने कातिलाना हमला कर दिया और आरोपियों ने घर में घुसकर गोलियां चलाईं
12/ दिसंबर (डीडी न्यूज़पेपर)
मुक्तसर जिले के गांव नूरपुर कृपालके में आम आदमी पार्टी के ब्लॉक अध्यक्ष पर कुछ लोगों ने कातिलाना हमला कर दिया। आरोपियों ने घर में घुसकर गोलियां चलाईं। हालांकि ब्लॉक अध्यक्ष को गोली तो नहीं लगी है लेकिन मारपीट में वह घायल हो गए हैं जिन्हें सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर, सूचना मिलने पर थाना सदर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। आरोपी वारदात के बाद मौके से फरार हो गए। हमलावर अकाली दल से संबंधित बताए जा रहे हैं।अस्पताल में भर्ती आप के ब्लॉक अध्यक्ष सारज सिंह लाडी कृपालके ने बताया कि सोमवार की देर रात वह अपने परिवार के साथ घर में ही थे। इस दौरान गांव के कुछ लोग रंजिशन अपने कुछ साथियों को साथ लेकर थार गाड़ी से आए और उसके घर के बाहर दो गोलियां चलाईं। इसके बाद हमलावर उसके घर में घुस आए और ललकारते हुए एक फायरिंग की। यह देख वह घबरा गया और हमलावरों ने उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी।