माननीय हाई कोर्ट द्वारा सुनाया गया फैसले ने भगवंत मान और केजरीवाल के झूठ किया पर्दाफाश: जीवन गुप्ता
चंडीगढ़:( दोआबा दस्तक न्यूज ), माननीय पंजाब-हरियाणा उच्च न्यायालय द्वारा आप के पूर्व नेता और कवि कुमार विश्वास तथा भाजपा नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा के विरुद्ध आम आदमी पार्टी द्वारा दर्ज की गई प्राथमिकी रद्द किए जाने का भारतीय जनता पार्टी पंजाब के महासचिव जीवन गुप्ता ने स्वागत करते हुए कहा कि जब से पंजाब में आप सरकार बनी है तब से लेकर आज तक मुख्यमंत्री भगवंत मान केजरीवाल के कहे को संवैधानिक आदेश मानते हुए विपक्ष के विरुद्ध दमनकारी नीतियां अपनाते हुए झूठे मामले दर्ज करवाते आ रहे हैं। माननीय हाई कोर्ट द्वारा सुनाया गया फैसला भगवंत मान और केजरीवाल को सच्चाई का आईना दिखा दिया है। भगवंत मान तथा केजरीवाल के इस कृत्य ने पंजाब सरकार का सिर शर्म से झुका दिया है, लेकिन इतनी बेईज्जती के बाद भी लगता है कि भगवंत मान सरकार और आम आदमी पार्टी को जरा भी शर्म नहीं आएगी।
जीवन गुप्ता ने कहा कि दूसरों पर आरोप लगाने वाले मुख्यमंत्री भगवंत मान तथा केजरीवाल दोनों के द्वारा अपनी राजनीतिक रंजिशों के चलते अपने विरोधियों पर झूठे मामले दर्ज करवाते रहे हैं। जिस पर माननीय अदालत द्वारा ‘दूध का दूध और पानी का पानी’ कर पीड़ितों को इन्साफ दिया गया है। जब से पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी है तब से आप सरकार के विरोधियों को अंजाम भुगतने की धमकियाँ व झूठे मामले दर्ज करने का सिलसिला लगातार जारी है। आम आदमी पार्टी द्वारा भाजपा के खिलाफ शुरू किया गया ऑपरेशन लोटस पंजाब में भाजपा की बढ़ती लोकप्रियता को रोकने और भगवंत मान को मुख्यमंत्री पद से हटाने के लिए है। लेकिन विपक्ष इनके ऐसी नीच हरकतों से डरने वाला नहीं है।
ज्ञात रहे कि पंजाब पुलिस ने दिल्ली से बीजेपी नेता तजिंदर पाल बग्गा को गिरफ्तार करते समय जमकर ड्रामा किया था। पंजाब पुलिस बग्गा को गिरफ्तार कर जब पंजाब ला रही थी, तो बीच में ही हरियाणा पुलिस ने पंजाब पुलिस को रोक कर बग्गा को छुड़ा लिया था। बाद में तजिंदर पाल बग्गा को दिल्ली पुलिस वापस ले दिल्ली ले गई थी। उधर आप के पूर्व नेता कुमार विश्वास पर केजरीवाल के विरुद्ध टिप्पणी करने पर झूठा व बेबुनियाद मामला दर्ज कर दिया गया था।